Year Ender 2025: 2025 जहां सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन और आमिर खान जैसे सितारों के लिए उस कदर लकी साबित नहीं हुआ लेकिन इस दौरान कई डेब्यू स्टार्स को एक अलग पहचान मिली। निश्चित तौर पर लिस्ट में सैयारा के सितारे अहान पांडे से लेकर अनीत पड्डा और कई नाम शामिल है जिसने अपनी फिल्म से एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे। इन स्टार्स की अपनी एक पापुलैरिटी बन गई है और फैंस उनके लिए सुपर एक्साइटेड दिख रहे हैं। ईयर एंडर 2025 में आइए जानते हैं उन सितारों के नाम जिन्होंने इस साल इंडस्ट्री में न सिर्फ डेब्यू किया बल्कि लोगों के दिलों पर राज करने में भी कामयाब हुए।
Year Ender 2025 में अहान पांडे का धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू
चंकी पांडे का भतीजा और अनन्या पांडे का भाई अहान पांडे मोहित सूरी की सैयारा से बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर चर्चा में रहे। 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म ना सिर्फ लोगों की जान बनी बल्कि डेब्यू एक्टर के तौर पर अहान पांडे ने भी लोगों का दिल जीत लिया है।
अनीत पड्डा ने भी लोगों को किया मदहोश
ईयर एंडर 2025 में नेशनल क्रश की लिस्ट में अनीत पड्डा का भी नाम जुड़ चुका है जिसने अहान पांडे के साथ सैयारा फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया। बहुत जल्द वह शक्ति शालिनी में भी दिखाई देने वाली है। यह सच है कि जिस चेहरे को नहीं जानते थे आज वह लोगों के बीच कहर बरपा रही है।
वीर पहाड़िया ने भी बॉलीवुड में किया था डेब्यू
वीर पहाड़िया जिसे सिर्फ जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के भाई के तौर पर जाना जाता था उन्होंने अक्षय कुमार की स्काई फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया। ईयर एंडर 2025 में निश्चित तौर पर यह लोगों के बीच खूब चर्चा में रहे हैं। फिलहाल वीर पहाड़िया तारा सुतारिया के साथ लव अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में हैं।
राशा थडानी ने लोगों के बीच बरपाया कहर
राशा थडानी अजय देवगन के भांजे अमान देवगन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है। हालांकि यह फिल्म उस कदर कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन अपने डेब्यू से ही राशा सुर्खियों में आ गई। फिल्म के गाने उई अम्मा में जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से रवीना टंडन की बेटी छा चुकी है।
शनाया कपूर का भी डेब्यू चर्चा में रहा
ईयर एंडर 2025 में आंखों की गुस्ताखियां से विक्रांत मैसी के साथ नजर आने वाली शनाया कपूर भी बॉलीवुड की एक्ट्रेस बन चुकी है। फिल्म कमाल नहीं कर सकी लेकिन लोग एक्ट्रेस के तौर पर जानने लगे हैं। उनकी एक्टिंग जहां कुछ लोगों को पसंद आई तो कुछ ने ट्रोल भी किया लेकिन उनकी एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग बन चुकी है।
