Home मनोरंजन Aneet Padda: कियारा आडवाणी के अलावा दीपिका से लेकर आलिया का करियर...

Aneet Padda: कियारा आडवाणी के अलावा दीपिका से लेकर आलिया का करियर खाने आई शक्ति शालिनी, थामा क्लिप देख क्या बोल रहे इंटरनेट यूजर्स

Aneet Padda: कियारा आडवाणी को रिप्लेस कर शक्ति शालिनी नाकर धमाका करने के लिए आ रही है अनीत पड्डा, इस बात की घोषणा थामा के जरिए मेकर्स ने कर दी है और ऐसे में क्या यूजर्स का कहना है। आइए जानते हैं।

Aneet Padda
Photo Credit- Google Aneet Padda

Aneet Padda: कियारा आडवाणी को आखिरकार शक्ति शालिनी में अनीत पड्डा ने रिप्लेस कर दिया है। जी हां, अहान पांडे के साथ सैयारा से धमाका करने वाली एक्ट्रेस मां शक्ति के किरदार में लोगों का दिल छूने के लिए आ रही है। इस बात की घोषणा ऑफीशियली थामा फिल्म के जरिए सिनेमाघर में की गई है। इसके साथ आखिर फिल्म की रिलीज तारीख क्या हो सकती है। इस बारे में भी मेकर्स ने जानकारी दे दी है। आइए जानते हैं अनीत पड्डा को शक्ति शालिनी में देखने की खबर सुनने के बाद आखिर फैंस क्या कह रहे हैं और यूजर्स की क्या प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

कब रिलीज हो सकती है अनीत पड्डा की शक्ति शालिनी

शक्ति शालिनी से कियारा आडवाणी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के साथ उन्हें रक्षक विनाशक और सब की मां कहा गया है जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। इसके साथ ही मेकर्स ने शक्ति शालिनी की रिलीज तारीख 24 दिसंबर 2026 बताई है। हालांकि अभी इसके लिए लोगों को लंबे समय तक इंतजार करने की जरूरत पड़ने वाली है। वहीं अनीत पड्डा को शक्ति शालिनी में देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हो गए और उनके फैंस गर्वित महसूस कर रहे हैं। यूजर्स की प्रतिक्रियाएं अजीबोगरीब सामने आ रही है।

Aneet Padda को शक्ति शालिनी फिल्म में देखने के बाद फैंस को मिला सरप्राइज

अनीत को शक्तिशाली में कास्ट किए जाने को लेकर एक यूजर ने कहा अब मुझे उम्मीद है कि अनीत के साथ कोई खटिया आइटम सॉन्ग नहीं होगा क्योंकि वह मां दुर्गा का अवतार निभाएंगी अपनी लड़की के लिए काफी खुश हूं। वहीं एक यूजर ने कहा रोमांटिक फिल्म से लेकर एकदम भक्ति टाइप। वहीं एक यूजर ने कहा, “मैं शर्त लगा सकता हूं कि उसको कुछ नहीं पता होगा शक्ति उपासना के बारे में एक फिल्म के बाद वही फालतू जेन जी बातें शुरू।” वहीं होते एक ने कहा ऐसा लग रहा है जैसे लेडीज सुपरस्टार अनीत है और श्रद्धा आलिया से लेकर जाह्नवी दीपिका सबके करियर को खा जाएगी।

जहां तक बात करें अनीत पड्डा की तो अहान पांडे के साथ सैयारा फिल्म में उनकी एक्टिंग को लोग काफी पसंद किया गया है और वह शक्ति शालिनी में दिखाई देने वाली है।

Exit mobile version