Home मनोरंजन Diwali 2025: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जोड़े कियारा आडवाणी के सामने हाथ तो...

Diwali 2025: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जोड़े कियारा आडवाणी के सामने हाथ तो अक्षय-ट्विंकल की लंदन वाली दिवाली वायरल, देखें रजनीकांत सहित अन्य सितारों का जश्न

Diwali 2025: दिवाली 2025 पर बॉलीवुड की तमाम सितारों का पोस्ट देखा गया जहां कियारा आडवाणी से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने सेलिब्रेट किया दिवाली।आइए देखते हैं।

Diwali 2025
Photo Credit- Google Diwali 2025

Diwali 2025: दिवाली 2025 पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने अपने त्यौहार के जश्न की झलक दिखाई है और कियारा आडवाणी से लेकर रजनीकांत, अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना सहित कई सितारों की दिवाली चर्चा में है। जश्न का माहौल पूरी इंडस्ट्री में देखा गया। ऐसे में आइए देखते हैं आखिर आपके चेहरे सितारों ने किस तरह से दिवाली को सेलिब्रेट किया जहां दिवाली पर कियारा बच्चे होने के बाद पहली बार नजर आई। वहीं दूसरी तरफ प्रेग्नेंट कैटरीना कैफ की झलक भी दिखी है। रजनीकांत से लेकर अक्षय कुमार की दिवाली को लेकर लोग क्रेजी हो रहे हैं।

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस तरह मनाया जश्न

जहां कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की दिवाली इसलिए चर्चा में है क्योंकि बेबी होने के बाद पहली बार एक्ट्रेस की झलक सामने आई है। जहां वह अपने पति के साथ येलो अनारकली कुर्ता सेट में ट्विन कर रही है तो वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा येलो कुर्ता में दिख रहे हैं। दोनों की स्टाइलिश जोड़ी को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है लेकिन इस दौरान एक्टर अपनी पत्नी के आगे हाथ जोड़े हुए नजर आए। कियारा आडवाणी ने दिवाली 2025 की झलक के साथ कैप्शन में लिखा, “हैप्पी दिवाली’, प्यार, रोशनी और सनसाइन।”

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की मज़ेदार दिवाली

वहीं इस दौरान अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की दिवाली 2025 की चर्चा है जहां एक्टर बीज कलर के कुर्ता में नजर आए तो ट्विंकल पिंक पटियाला स्टाइल शरारा में दिखी। इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा, “लंदन में दिवाली। सब सज-धज कर तैयार हैं, लेकिन मिठाई नज़र नहीं आ रही। तो ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे संतरे नए लड्डू हों और विटामिन सी से भरपूर मिठास बांट रहे हों। अगली बार मंदिर जाएंगे और असली मिठाई खाएंगे। सभी को दिवाली की शुभकामनाएं और आपकी दुनिया रोशनी, प्यार और हंसी से भर जाए।”

रजनीकांत की बेटी ने शेयर की दिवाली 2025 पर खास फोटो

दिवाली 2025 पर रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर तमाम झलकीय शेयर की है। जहां फैमिली वाली दिवाली मनाते हुए रजनीकांत को देखा गया। फैमिली एक साथ पोज देती नजर आई।

विक्की कौशल ने दिखाई कैटरीना कैफ की झलक

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बहुत जल्द पैरंट्स बनने वाले हैं और ऐसे में उनकी दिवाली भी काफी खास नजर आई है। कपल ने सिर्फ हाथ में दिया लेकर इसकी झलक लोगों को दिखाई है जिसे लेकर फैंस दीवाने हो गए हैं।

मौनी रॉय और दिशा पटानी की दिवाली 2025

मौनी रॉय और दिशा पटानी हर एक मौके को साथ में सेलिब्रेट करते हैं और इस दौरान दोनों को एक बार फिर दिवाली 2025 पर मौनी के घर में देखा गया। जहां उनकी तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है।

रश्मिका मंदाना की दिवाली 2025

थामा में नजर आने वाली रश्मिका मंदाना ने भी अपनी कई झलक सोशल मीडिया पर लोगों को दिखाई है जो दिवाली के दिन व्हाइट अनारकली सेट को ग्रीन दुपट्टे के साथ पेयर करती दिखी। इसमें गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क है। माथे पर बिंदी, हैंड एक्सेसरीज और खूबसूरत इयररिंग्स में किलर नजर आ रही है।

शाहरुख खान ने जीता लोगों का दिल

शाहरुख खान लक्ष्मी पूजन से खास तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों को दिखाई है जहां गौरी खान पूजा करती हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर दिवाली 2025 के मौके पर इस पोस्ट को देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं क्योंकि शाहरुख खान की तरफ से लोगों को तोहफा मिल गया।

इसके अलावा कृति सेनन अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया, राशा थडानी, शिल्पा शेट्टी, रिद्धिमा कपूर, अवनीत कौर ने भी अलग-अलग झलक लोगों को दिखाई है।

Exit mobile version