Home ख़ास खबरें Anurag Dhanda ने मान सरकार की तारीफ में गढ़े कसीदे! मुख्यमंत्री तीर्थ...

Anurag Dhanda ने मान सरकार की तारीफ में गढ़े कसीदे! मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का जिक्र कर पंजाब सीएम के प्रयासों को खूब सराहा

आप नेता Anurag Dhanda ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का जिक्र करते हुए मान सरकार की तारीफ में कसीदे गढ़े हैं। इस खास योजना का जिक्र करते हुए अनुराग ढ़ांडा ने पंजाब सीएम को खूब सराहा है।

Anurag Dhanda
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Anurag Dhanda: पंजाब सरकार की नीतियां एक बार फिर खबरों में है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर मान सरकार के प्रयासों की चर्चा हो रही है। इसमें प्रमुख रूप से फिलहाल मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का जिक्र सामने आया है जिसके अंतर्गत राज्य के बुजुर्गों को सरकार मुफ्त तीर्थ यात्रा कराती है। आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने भी इसी योजना का जिक्र करते हुए पंजाब सीएम भगवंत मान की सराहना की है। अनुराग ढ़ांडा ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें राज्य के बुजुर्ग मुख्यमंत्री मान को भर-भरकर आशीर्वाद दे रहे हैं। उसी वीडियो को शेयर करते हुए अनुराग ढ़ांडा ने भी पंजाब सीएम के प्रयासों को सराहा है और योजना की जमकर चर्चा की है।

आप नेता Anurag Dhanda ने की सीएम मान के प्रयासों की सराहना

अनुराग ढ़ांडा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के प्रयासों की खूब सराहना की है। उन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का जिक्र करते हुए पंजाब सीएम को सराहा है।

दरअसल, आप नेता के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें बुजुर्ग मुख्यमंत्री को भर-भरकर आशीर्वाद दे रहे हैं। ये बुजुर्ग अपना अनुभव साझा करते हुए बता रहे हैं कि कैसे पंजाब सरकार उन्हें विभिन्न तीर्थ स्थलों पर ले जाकर दर्शन-पूजन करा रही है। इसी वीडियो को शेयर करते हुए अनुराग ढ़ांडा लिखते हैं कि “पंजाब के बुजुर्ग अपने बेटे भगवंत मान को खूब आशीर्वाद दे रहे हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में आम आदमी पार्टी सरकार बुजुर्गों को धार्मिक स्थलों पर ले जाकर दर्शन करा रही है।”

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का लाभ उठा रहे बुजुर्ग

पंजाब के विभिन्न हिस्सों से आने वाले बुजुर्ग राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का व्यापक तौर पर लाभ उठा रहे हैं। इस क्रम में बुजुर्गों को चयनित कर उन्हें तीर्थ यात्रा कराई जा रही है। इस धार्मिक यात्रा का खर्च मान सरकार उठा रही है, ताकि आर्थिक तंगी की मार झेल रहे बुजुर्ग तीर्थ यात्रा से वंचित न रहें। यही वजह है कि पंजाब समेत देश के विभिन्न हिस्सों में मान सरकार द्वारा संचालित इस योजना की चर्चा हो रही है। अनुराग ढ़ांडा ने भी इसी क्रम में सरकार की सराहना की है।

Exit mobile version