शुक्रवार, दिसम्बर 26, 2025
होमख़ास खबरेंAnurag Dhanda: अमीर हो या गरीब, सबको मिलेगा 10 लाख तक का...

Anurag Dhanda: अमीर हो या गरीब, सबको मिलेगा 10 लाख तक का मुफ्त इलाज! मान सरकार की इस योजना के फैन हुए आप नेता; जमकर की तारीफ

Date:

Related stories

Anurag Dhanda: पंजाब सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लाते हुए मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना को जनवरी, 2026 से लागू करने का ऐलान कर दिया है। इस एक फैसले के तहत पंजाब के हर परिवार के सभी सदस्यों को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा सकेगा। अमीर हो या गरीब, मान सरकार की ये योजना सभी के लिए एक समान है। इसकी चहुंओर सराहना हो रही है। आप नेता अनुराग ढ़ांडा भी इस योजना के फैन नजर आए। अनुराग ढ़ांडा ने मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना का जिक्र करते हुए पंजाब सरकार की जमकर तारीफ की है। आप नेता ने इसे अरविंद केजरीवाल मॉडल पॉलिटिक्स करार देते हुए मान सरकार को सराहा है।

मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के फैन हुए Anurag Dhanda

आप नेता अनुराग ढ़ांडा पंजाब सरकार की मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के फैन होते नजर आए हैं। उन्होंने एक्स पोस्ट जारी कर इस खास योजना के लिए मान सरकार की सराहना की है।

अनुराग ढ़ांडा के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “पंजाब देश ही नहीं, दुनिया का ऐसा पहला प्रदेश है जहाँ हर परिवार को 10 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस कवर सरकार की तरफ से मुफ्त मिलेगा। यही है अरविंद केजरीवाल स्टाइल पॉलिटिक्स।” अनुराग ढ़ांडा की ये प्रतिक्रिया दर्शा रही है कि आम आदमी पार्टी का कैजर किस हद तक मान सरकार की इस योजना से खुश है।

अमीर हो या गरीब, सबको मिलेगा 10 लाख तक का मुफ्त इलाज!

पंजाब में जनवरी, 2026 से मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना लागू होने जा रही है। मान सरकार की इस खास योजना के तहत सूबे के सभी परिवारों को 10 लाख तक का हेल्थ कवर मिलेगा। अमीर हो या गरीब, मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के अंतर्गत सभी को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। मान सरकार ने ये कदम लोगों तक आर्थिक सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की दिशा में बढ़ाया है। इस योजना के तहत सूचीबद्ध सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में चिकित्सा सेवा मिलेगी। मालूम हो कि नागरिकों को 10 लाख तक का हेल्थ कवर देने वाला पंजाब देश का पहला राज्य बना है जिसको लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories