Anurag Dhanda: आप नेता अनुराग ढ़ांडा लगातार पंजाब सरकार की नीतियों की तारीफ करते हैं। वो बताते हैं कि कैसे सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार सूबे का कायाकल्प कर रही है। इसी क्रम में अनुराग ढ़ांडा ने फिर एक बार पंजाब सरकार को सराहा है। आप नेता ने 4 तस्वीर जारी कर बताया है कि कैसे पंजाब का कायाकल्प आए दिनों हो रहा है। इन तस्वीरों में टूटी-फूटी सड़कों को रिपेयर कर बनाई गई नई पिच सड़कें हैं जो ग्रामीण इलाकों की बदलती तस्वीर का गवाह है। आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने इसी तस्वीर को जारी कर पंजाब सरकार की तारीफ की है और संभावनाओं के द्वार खुलने के आसार व्यक्त किए हैं।
आप नेता Anurag Dhanda ने दिखाई बदलते पंजाब की तस्वीर!
अनुराग ढ़ांडा के एक्स हैंडल से 4 तस्वीर जारी की गई है जिसमें दो जर्जर अवस्था में पड़ी सड़के हैं और 2 कायाकल्प के बाद की सड़कें।
इन तस्वीरों के माध्यम से आप नेता अनुराग ढ़ांडा बदलते पंजाब की तस्वीर दर्शा रहे हैं। तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे टूटी सड़कों की जगह शानदार पिच सड़क बनाई गई है। एक सड़क पठानकोट के साहिर हाजीपुर में,तो दूसरी सड़क पठानकोट की ही लिंक रोड है। तस्वीरें दर्शाती हैं कि कैसे पंजाब सरकार ने टूटी-फूटी सड़कों का कायाकल्प कर नई सड़कें बना दी हैं। यही पंजाब के ग्रामीण इलाकों की बदलती तस्वीर है जिसकी सराहना आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने की है। ग्रामीण इलाकों में बिछता सड़कों का जाल संभावनाओं के कई द्वार खोल रहा है और व्यवसाय से लेकर स्वरोजगार समेत अन्य कई मोर्चे पर जनता के हाथों विकल्प लग रहे हैं।
पराली नियंत्रण पर भी सरकार की तारीफ कर चुके हैं अनुराग ढ़ांडा
इससे पूर्व पराली जलाने की घटनाओं में कमी से जुड़ी रिपोर्ट साझा करते हुए आप नेता पंजाब सरकार की तारीफ कर चुके हैं। अनुराग ढ़ांडा ने बीते दिनों ही पंजाब के विभिन्न हिस्सों में पराली जलाने की घटनाओं में 90 फीसदी से ज्यादा कमी दर्ज किए जाने के बाद श्रेय भगवंत मान सरकार को दिया है। अनुराग ढ़ांडा ने बताया था कि कैसे सरकार अपनी कुशल नीतियों के बदौलत किसानों के बीच जागरुकता का प्रसार कर पराली जलाने की घटनाओं को नियंत्रित कर चुकी है। इससे इतर भी अन्य कई मोर्चों पर आप नेता पंजाब सरकार की तारीफ में पुल बांध चुके हैं।
