Anurag Dhanda: आम आदमी पार्टी का करिश्मा अभी पंजाब में बरकरार है। इसकी एक बानगी तरनतारन विधानभा उपचुनाव में देखने को मिली है। तरनतारन में आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधु ने एकतरफा जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। उपचुनाव में मिली आप की इस जीत से पूरा कैडर गदगद है। इसी क्रम में पार्टी के मीडिया प्रभारी अनुराग ढ़ांडा की प्रतिक्रिया सामने आई है। आप नेता ने तरनतारन उपचुनाव की जीत का श्रेय भगवंत मान सरकार की नीतियों को दिया है। अनुराग ढ़ांडा ने बीजेपी, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए तरनतारन की जीत को पंजाब की जनता की जीत बताई है।
तरनतारन में आप की एकतरफा जीत पर Anurag Dhanda की प्रतिक्रिया
आप नेता अनुराग ढ़ांडा ने पंजाब के तरनतारन सीट पर हुए उपचुनाव में आप की एकतरफा जीत के बाद प्रतिक्रिया दी है।
पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए अनुराग ढ़ांडा ने कहा है कि “तरनतारन उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है। यानि पंजाब के लोगों ने इन दोनों पार्टियों की राजनीति को नकार दिया है। भगवंत मान सरकार के काम पर लोगों ने मुहर लगाई है। सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई।” कम शब्दों मेंही प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ढ़ांडा ने बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है।
उपचुनाव में आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधु की बंपर जीत
तरनतारन विधानसभा सीट से सियासी ताल ठोंक रहे हरमीत सिंह संधु ने उपचुनाव में एकतरफा जीत हासिल की है। 11 नवंबर को हुए मतदान के बाद आज बिहार के साथ उपचुनाव के भी नतीजें आ गए हैं। चुनाव आयोग की साइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधु ने 42649 वोट हासिल किए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रहीं शिरोमणी अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदरकौर को 30558 वोट मिले हैं। कांग्रेस और बीजेपी का इस उपचुनाव में बुरा हस्र हुआ और दोनों दलों के उम्मीदवार क्रमश: चौथे और पांचवे नंबर पर रहे हैं। तरनतारन में आप को मिली इस जीत का श्रेय भगवंत मान को देते हुए अनुराग ढ़ांडा ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।
