Aam Aadmi Clinic: पंजाब वासियों को फिर एक बार तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। अब से सूबे के सभी आम आदमी क्लीनिक पर रेबीज का इलाज मुफ्त में होगा। जिसके लिए जनता को प्राइवेट या अन्य सरकारी अस्पतालों का चक्कर काटना पड़ता था, अब आम आदमी क्लीनिक पर वो सुविधा मुख्त में मिलेगी। सीएम मान के नेतृत्व वाली AAP सरकार ने इससे जुड़ी आधिकारिक जानकारी भी साझा कर दी है। सरकारी निर्देश के अनुसार पंजाब के सभी Aam Aadmi Clinic पर अब एंटी-रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध रहेंगे, जो मरीजों को लगाए जाएंगे। यदि किसी व्यक्ति को औचक कुत्ता काट लेता है, तो उसे उसके नजदीकी आम आदमी क्लीनिक पर एंटी-रेबीज का इंजेक्शन मिल सकेगा।
पंजाब में Aam Aadmi Clinic पर मिलेगा रेबीज का मुफ्त इलाज!
इससे जुड़ी आधिकारिक जानकारी पंजाब सरकार की ओर से साझा की गई है। नए निर्देश के मुताबिक मान सरकार अब पंजाब के सभी आम आदमी क्लीनिक पर एंटी-रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध कराएगी। इससे लोगों को लाभ होगा और कुत्ता काटने की स्थिति में वे निशुल्क सेवा का लाभ ले सकेंगे। इससे पूर्व आम आदमी क्लीनिकों में सीमित सेवाएं मिल रही थीं, लेकिन अब रेबीज जैसे जानलेवा संक्रमण का इलाज भी यहीं शुरू हो गया है। अब पीड़ित व्यक्ति आनन-फानन में अपने नजदीकी Aam Aadmi Clinic पर पहुंचकर एंटी-रेबीज इंजेक्शन ले सकेगा और खतरनाक बीमारी से बच सकेगा।
पंजाब वासियों से मान सरकार की खास अपील
यदि किसी व्यक्ति को कुत्ता या फिर बिल्ली, बंदर और चमगादड़ जैसे जानवर काट लेते हैं, तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। मान सरकार की ऐसे लोगों से खास अपील है कि वे बगैर घबराए अपने नजदीकी Aam Aadmi Clinic पहुंचे। इसके बाद वहां मौजूद स्टॉफ से उचित जानकारी साझा कर तत्काल एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवाकर खतरनाक बीमारी से बचें। सरकारी निर्देश में साफ तौर पर इसका जिक्र है कि जानवर के काटने पर देसी नुस्खों का सहारा न लें। ऐसा करना बेहद खतरनाक हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ही पंजाब सरकार ने अब सभी आम आदमी क्लीनिकों पर एंटी-रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध कराने का इंतजाम किया है, जो लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा।