Anurag Dhanda: जम्मू कश्मीर एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है, दरअसल जम्मू कश्मीर से डोडा से आप विधायक मेहराज मलिक को पुलिस की तरफ से हिरासत में लिया गया था। इसी का विरोध जताने आप सांसद श्रीनगर पहुंचे थे। इसी बीच आप पार्टी ने दावा किया कि आप नेता संजय सिंह को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। वहीं अब इसका वीडिया आप राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी Anurag Dhanda ने इसपर नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है, और एक्स हैंडल से वीडियो भी शेयर किया है।
Anurag Dhanda ने शेयर किया वीडियो
आप नेता Anurag Dhanda ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के पिता जी भी देश के एक सांसद से मिल नहीं सकते। फारुक अब्दुला- सरकार हमारी है, मालिक एलजी बना बैठा है। संजय सिंह- मैं सांसद हूँ, वो कई बार के मुख्यमंत्री हैं। आप हमको मिलने क्यों नहीं दे रहे?
मोदी जी, क्या लोकतंत्र की यही परिकल्पना है आपकी”? बता दें कि डोडा से आप विधायक मेहराज मलिक का समर्थन करने और गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शन करने की योजना थी। हालांकि जम्मू कश्मीर की तरफ से संंजय सिंह को नजरबंद कर दिया गया था, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला संजय सिंह से मिलने गए थे, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया।
आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर निकाली भड़ास
आप नेता Anurag Dhanda के बाद सांसद संजय सिंह ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि
“बहुत दुःख की बात है जम्मू कश्मीर के कई बार मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर फारूख अब्दुल्ला जी पुलिस द्वारा मुझे हाउस अरेस्ट किए जाने की ख़बर पाकर मुझसे मिलने सरकारी गेस्ट में आये उन्हें मिलने नहीं दिया गया। ये तानाशाही नहीं तो और क्या है? तानाशाही चरम पर है मैं इस वक़्त श्रीनगर में हूँ। लोकतंत्र में हक़ के लिए आवाज़ उठाना आंदोलन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। आज MehrajMalikAAP की अवैध गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ श्रीनगर में प्रेस कांफ्रेंस और धरना था लेकिन सरकारी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी बना दिया गया है। मुझे ImranHussaain और साथियों को गेस्ट हाउस से बाहर निकलने की इजाज़त नहीं है”।