सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: पंजाब के कठिन समय में 'AAP' नेता बने जनसेवक, पठानकोट...

Bhagwant Mann: पंजाब के कठिन समय में ‘AAP’ नेता बने जनसेवक, पठानकोट के विभिन्न बाढ़ प्रभावित गांवों में वितरित की राशन और अन्य राहत सामग्री

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब में भारी बारिश और अन्य राज्यों से आने वाले पानी ने बड़े स्तर पर तबाही मचाई हुई है। पंजाब का हर जिला बाढ़ से प्रभावित है। ऐसे में भगवंत मान सरकार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही है। आप यानी आम आदमी पार्टी के कई नेता भी प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों की सहायता कर रहे हैं। इसी बीच आप की पंजाब यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए बड़ी जानकारी साझा की है।

Bhagwant Mann सरकार प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचा रही राहत सामग्री

पिछले कई दिनों से पंजाब की भगवंत मान सरकार हर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जाकर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुन रही है। साथ ही जल्द से जल्द सभी दिक्कतों को दूर करने का भरोसा भी दे रही है। इसी बीच आप की पंजाब इकाई ने अपनी एक्स पोस्ट में बताया, ‘आम आदमी पार्टी की टीमों द्वारा पठानकोट के विभिन्न बाढ़ प्रभावित गांवों में राशन और अन्य राहत सामग्री वितरित की गई। ‘आप’ नेता लगातार जनसेवा में लगे हुए हैं।’

वहीं, आप पंजाब यूनिट ने अपनी अन्य एक्स पोस्ट में कहा, ‘आम आदमी पार्टी के माझा जोन के किसान प्रकोष्ठ के प्रभारी कुलदीप सिंह मथरेवाल और उनकी पूरी टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर लगाए गए। प्रभावित लोगों की जांच की गई, दवाइयां उपलब्ध कराई गईं और मच्छरों से बचाव के लिए छिड़काव भी किया गया। हमारा हर एक स्वयंसेवक बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए तत्पर है।’

सीएम भगवंत मान ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर बढ़ाया हौंसला

उधर, बीते दिन पंजाब सीएम Bhagwant Mann ने फिरोजपुर क्षेत्र का दौरा किया और बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करके वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। सीएम भगवंत मान ने अपनी एक्स पोस्ट में बताया, ‘आज जिला फिरोजपुर के गांव गट्टी राजो के में नौका के जरिए बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करके हालात का जायजा लिया। स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उन्हें हौंसला दिया।’

सीएम मान ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘बाढ़ के कारण लोगों को हुए हर प्रकार के नुकसान के लिए उचित मुआवजा दिया जाएगा और भविष्य में ऐसी स्थिति से निपटने के लिए नए और प्रभावी तरीकों की तलाश की जाएगी। साथ ही केंद्र सरकार से प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए नुकसान के मुआवजे को बढ़ाने की मांग भी की गई है। हिम्मत और हौंसला बनाए रखें। सकारात्मक सोच और मनोबल बरकरार रखें। इस संकट की घड़ी में हमारी सरकार और प्रशासन पूरी तत्परता के साथ लोगों के साथ खड़े हैं। लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की हर संभव कोशिश की जा रही है। बहुत जल्द हालात सामान्य होंगे।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories