Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य के विकास के लिए श्री चमकौर साहिब के लोगों को बड़ी सौगात दी है जो फिलहाल उनके काम की सराहना करने के लिए काफी है। आप Punjab ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी थी, “क्षेत्र के लोगों की सुविधाओं में वृद्धि करते हुए इस अवसर पर मुख्यमंत्री मान उपमंडल अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। खेल किट वितरित करेंगे और STEM LAB बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। श्री चमकौर साहिब के लोगों को इस सबके बीच बड़ा तोहफा मिल गया है और इस दौरान ड्रग्स मुक्ति और युवाओं के टैलेंट की वृद्धि करने के बारे में भी Bhagwant Mann बात करते हुए दिखे।
नशे को खत्म करने के लिए पंजाब सीएम भगवंत मान की चाल
Bhagwant Mann ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से इस बात की जानकारी दी कि युवाओं को खेल और मैदानों से जोड़ रहे हैं और इसके अलावा युद्ध नशे के विरोध अभियान के तहत युवाओं को खेल किट वितरित किया गया। इतना ही नहीं यह भी बताया गया कि नई उपमंडल अस्पताल का उद्घाटन कर लोकार्पण किया गया जिसकी वजह से इसका काफी फायदा मिलने वाला है। नशे का नामो निशान खत्म करने के लिए युवाओं को खेल और मैदान से जोड़ा जा रहा है जो निश्चित तौर पर काफी अहम साबित हो सकता है और इसकी वजह से युवाओं को इसका फायदा भी मिलेगा।
शिक्षा को उछाल देने की तैयारी में Punjab CM Bhagwant Mann
इतना ही नहीं भगवंत मान ने श्री चमकौर साहिब के बेला बहराम पुर में मोबाइल स्टैम स्कूल STEM बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिससे निश्चित तौर पर वहां की जनता के लिए काफी हितकारी होने वाला है। यह स्कूल पढ़ने जा रहे बच्चों के लिए काफी फायदेमंद है। यह Bhagwant Mann का शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने की और एक अहम पहल की शुरुआत है। शिक्षा हो या ड्रग्स हर मामले में भगवंत मान पंजाब की जनता की सेवा करते हैं और राज्य के विकास में अहम भूमिका है।