Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंBhagwant Mann: CM ने मोगा में 10.31 करोड़ की लागत से 2...

Bhagwant Mann: CM ने मोगा में 10.31 करोड़ की लागत से 2 इमारतों की नींव रखी, बोले-‘हम धर्म की नहीं, काम की राजनीति करते हैं’

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को मोगा जिले का दौरा किया। इस दौरान सीएम मान ने मोगा जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स में 10.31 करोड़ की लागत से दो इमारतों के नए निर्माण की नींव रखी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह दफ्तर अपने लिए खुद ही बिजली पैदा करेगा। इसके लिए कॉम्प्लेक्स के ऊपर सोलर प्रोजेक्ट भी लगाया जाएगा। सीएम मान ने बताया कि सोलर प्रोजेक्ट 12.5 फीसदी बिजली पैदा करेगा।

Bhagwant Mann ने साझा की ये जानकारी

आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा, ‘आज मोगा के जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स में 10.31 करोड़ की लागत से दो इमारतों के नए निर्माण की नींव रखी। इस कॉम्प्लेक्स के ऊपर सोलर प्रोजेक्ट भी लगाया जाएगा, जिससे 12.5 फीसदी बिजली दफ्तर के लिए पैदा की जाएगी।’

देखें वीडियो-

Bhagwant Mann बोले- ‘हम धर्म की नहीं, काम की राजनीति करते हैं’

सूबे के मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने कहा, ‘हम धर्म की राजनीति नहीं करते, हम काम की राजनीति करते हैं। हम समाज को तोड़ने की राजनीति नहीं करते, हम अस्पताल, स्कूल, बिजली-पानी की बात करते हैं। हम नहरों की और इंफ्रास्क्रचर की बात करते हैं। यही बात लोगों को पसंद आ रही है।’ सीएम मान ने आगे कहा, ‘दिल्ली में एक बार फिर यानी चौथी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है, वो भी 60 से अधिक सीटों के साथ। अरविंद केजरीवाल भी यही कहते हैं कि काम चाहिए तो वोट दे दो, वरना मत दो।’

सीएम भगवंत मान महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में हुए शामिल

पंजाब के मोगा में CM Bhagwant Mann महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में सम्मिलित हुए। सीएम ने कहा, ‘इस सम्मेलन में शामिल होकर गर्व महसूस हुआ। 4 जिलों की 25 हजार महिलाओं को काम मिला। यदि कोई प्राइवेट कंपनी हमारी माताओं-बहनों के लिए रोजगार पैदा करेगी, तो हम उनके कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories