सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंSaragarhi Day पर CM Bhagwant Mann ने 21 सैनिकों की अद्वितीय शहादत...

Saragarhi Day पर CM Bhagwant Mann ने 21 सैनिकों की अद्वितीय शहादत को किया नमन, कहा- ‘पराक्रम और वीरता विश्व में कहीं और नहीं’

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सारागढ़ी डे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x एक पोस्ट लिखा और 21 सैनिकों की अद्वितीय शहादत को नमन करते हुए नजर आए। उन्होंने इस पोस्ट में उन सैनिकों की शहादत को याद कर उसे वैश्विक स्तर पर इंस्पायरिंग बताया। उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों का साहस पराक्रम और वीरता विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलेगी। आइए जानते हैं आखिर Saragarhi Day पर CM Bhagwant Mann ने क्या कहा जो वाकई जान गंवाने वाले सैनिकों की शहादत को नमन करने के लिए काफी है। आइए देखते हैं स्पेशल पोस्ट।

Saragarhi Day अद्वितीय शहादत कर क्या बोले पंजाब सीएम भगवंत मान

दरअसल Bhagwant Mann ने x एक फोटो शेयर करते हुए 1897 सारागढ़ी डे यानी 36वीं सिख रेजिमेंट के वीर योद्धाओं को नमन करते हुए कहते हैं कि “आज सारागढ़ी दिवस के अवसर पर हम सारागढ़ी के युद्ध में 36 सिख रेजीमेंट के 21 सैनिकों की अद्वितीय शहादत को नमन करते हैं जिन्होंने 10000 पठानों से युद्ध किया और शहीद हो गए। इन वीर सिख सैनिकों का साहस, पराक्रम और वीरता विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलती।”

सिख योद्धाओं को नमन कर भेजा सीएम Bhagwant Mann ने खास पैगाम

Punjab CM भगवंत मान ने 12 सितंबर 1857 में सारागढ़ी का युद्ध का जिक्र करते हुए बताया कि यह सिख समुदाय के लिए क्यों खास है। वीर योद्धाओं के लिए यह दिन मनाया जाता है जहां लोग उन सभी वीर योद्धाओं को याद करते हैं। यह लड़ाई सिख रेजीमेंट के 21 सैनिकों और 10000 से अधिक अफगान और पश्तून आदिवासियों के बीच लड़ा गया था। जहां 21 वीर सैनिकों ने इस बात की जरा भी परवाह नहीं की थी कि इसके परिणाम क्या होने वाले हैं। अंत में सभी 21 सेनिक वीरता पूर्वक मारे गए इसलिए यह मौका खास है। ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने लोगों को Saragarhi Day पर नमन कर पैगाम दिया है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories