---Advertisement---

Bhagwant Mann: मिशन रोजगार के तहत 900 से ज्यादा युवाओं की किस्मत संभालेंगे सीएम, कहा ‘पंजाब को बनाएंगे रंगीन’

Bhagwant Mann: भगवंत मान सरकार राज्य के युवाओं में बेरोजगारी की समस्या खत्म करने के लिए 900 से ज्यादा अपॉइंटमेंट लेटर दे रहे हैं जो निश्चित तौर पर एक अहम पहल की शुरुआत हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब को एक बार फिर से रंगीन बनाना है।

Avatar of Anjali Wala

By: Anjali Wala

Published: जनवरी 30, 2026 3:04 अपराह्न

Bhagwant Mann
Follow Us
---Advertisement---

Bhagwant Mann: मिशन रंगला पंजाब के तहत भगवंत मान सरकार राज्य के हित में काम कर रही है। इसके जरिए नशा से लेकर अपराध तक का नामोनिशान खत्म करने के लिए अलग-अलग अभियान चलाए जा रहे हैं। हालांकि इस सबके बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने एक बड़ी जानकारी लोगों को दी है। यह निश्चित तौर पर रोजगार के क्षेत्र में एक बड़ा कदम हो सकता है। भगवंत मान के इस पहल से बेरोजगार जवान युवाओं और युवतियों के हित में फैसला लिया गया है। आइए जानते हैं आखिर सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी देते हुए क्या कहा है।

Bhagwant Mann ने स्टूडेंट्स को क्या दिया तोहफा

सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पंजाबी में पोस्ट करते हुए कहा, “मिशन रंगला पंजाब के तहत आज जालंधर में हम पूरे राज्य में एससी स्टूडेंट्स को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप और मोहाली में मिशन रोजगार के तहत 900 से ज्यादा जवान लड़के लड़कियों को अपॉइंटमेंट लेटर बांटे जा रहे हैं। पंजाबियों प्यार और सपोर्ट बनाए रखो हम सब मिलकर पंजाब को फिर से रंगीन बनाएंगे।” निश्चित तौर पर भगवंत मान सरकार की यह कदम सराहनीय है जो राज्य के युवक और युवतियों के लिए हितकारी साबित हो सकता है।

सीएम भगवंत मान ने युवाओं को पढ़ाई का बताया महत्त्व

भगवंत मान ने स्टूडेंट्स को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण समारोह के दौरान जालंधर से युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए नजर आए। उन्होंने यह कहा कि उन्हें सिर्फ सपोर्ट की जरूरत है। सीएम मान ने इस दौरान कहा कि गरीब का बच्चा सिर्फ किताब से ही अपनी किस्मत बदल सकता है और कोई तरीका नहीं है। गरीब का बच्चा इंटेलिजेंट होता है क्योंकि उन्हें पता होता है कि किताब उनकी जिंदगी बदल सकता है। उनके परिवार की जिंदगी बदल सकता है। इस दौरान वह पढ़ाई को लेकर लोगों को प्रोत्साहित करते हुए नजर आए।

यह सच है कि भगवंत मान सरकार पंजाब के विकास में अपना चौतरफा योगदान दे रही है।

Avatar of Anjali Wala

Anjali Wala

अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

CM Yogi Adityanath

जनवरी 30, 2026

Bhagwant Mann

जनवरी 30, 2026

CM Bhagwant Mann

जनवरी 30, 2026

Bhagwant Mann

जनवरी 30, 2026

Budget 2026

जनवरी 30, 2026

Anurag Dhanda

जनवरी 30, 2026