Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यBhagwant Mann ने दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी के बड़े पुत्र बाबा...

Bhagwant Mann ने दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी के बड़े पुत्र बाबा अजीत सिंह जी की जयंती पर दी बधाई, चमकौर साहिब की लड़ाई में हुए थे शहीद

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी के बड़े पुत्र बाबा अजीत सिंह जी की जयंती पर सभी को बधाई दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाबा अजीत सिंह की माता का नाम माता सुंदरी है। बाबा अजीत सिंह के तीन छोटे भाई थे, जिनके नाम जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह है। इनकी मां का नाम माता जीतो सिंह है।

सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं CM Bhagwant Mann

मालूम हो कि पंजाब के सीएम भगवंत मान अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर से वीर शहीदों को यादकर उन्हें नमन करते हैं। दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी के बड़े पुत्र बाबा अजीत सिंह का जन्म 11 फरवरी 1687 को पोंटा साहिब में हुआ था। साहिबजादे अजीत सिंह पंजाब के चमकौर साहिब की लड़ाई में शहीद हुए थे।

इतिहास के मुताबिक, गुरु गोबिंद सिंह और मुगलों के बीच 1704 में चमकौर साहिब की लड़ाई हुई थी। जानकारी के मुताबिक, बाबा अजीत सिंह के साथ लगभग 40 लोग थे, जिन्होंने वजीर खान की पूरी सेना का नाश कर दिया था। पंजाब के मोहाली शहर का नाम बाबा अजीत सिंह जी के नाम पर ही रखा गया है।

भगवंत मान ने की थी नेशनल डिफेंस कॉलेज के सदस्यों से मुलाकात

पंजाब के सीएम Bhagwant Mann पिछले कुछ दिनों से दिल्ली विधानसभा चुनाव की वजह से काफी व्यस्त थे। मगर अब एक बार फिर सीएम पंजाब राज्य के विकास कार्यों में पूरी सक्रियता के साथ जुड़ गए हैं। सीएम मान ने बीते दिनों चंडीगढ़ निवास में नेशनल डिफेंस कॉलेज (NDC) के 15 सदस्यीय डेलीगेट से मुलाकात की थी। भारतीय सशस्त्र सेनाओं में राज्य के नौजवान लड़के-लड़कियों की भर्ती के हिस्से को बढ़ाने को लेकर विचार-विमर्श हुआ।

इस दौरान सीएम मान ने कहा था कि देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने और राष्ट्र की सेवा करने में पंजाब की युवा पीढ़ी का इतिहास बेहद शानदार रहा है। 15 अधिकारियों के इस डेलीगेट में 6 विदेशी देशों के अधिकारी 7 फरवरी तक जमीनी स्तर पर हर क्षेत्र में पंजाब के गौरवशाली इतिहास के विभिन्न पहलुओं को देखेंगे। सरकार द्वारा पुलिस प्रशासन, सैनिक जवानों के लिए किए जा रहे प्रयासों सहित सड़क सुरक्षा फोर्स की डेलीगेट के अधिकारियों ने सराहना की।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories