Bhagwant Mann: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में आप यानी आम आदमी पार्टी लगातार जनता की भलाई के लिए बड़े कदम उठा रही है। ऐसे में मान सरकार पंजाब के कई शहरों में इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने वाली है। मान सरकार पंजाब में पर्यावरण अनुकूल इलेक्ट्रिक बसों को चलाने के लिए जोरो-शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है। ऐसे में आने वाले कुछ समय में पंजाब के कई शहरों के निवासियों को बड़ी सौगात मिल सकती है।
Bhagwant Mann सरकार जल्द शुरू करेगी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन
‘Punjab Kesari.in’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब में भगवंत मान सरकार जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और मोहाली में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन स्टार्ट करने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, मान सरकार इसके लिए इन शहरों में मॉर्डन चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करने का कार्य तेजी के साथ कर रही है।
मान सरकार की इस खास पहल से लोगों को सार्वजनिक परिवहन में एक बड़ी सौगात साबित हो सकती है। पंजाब सरकार अगले साल तक इस खास योजना को धरातल पर उतार सकती है। मान सरकार में स्थानीय निकाय मंत्री ने बताया है कि इन शहरों में डीजल इंजन की बजाय इलेक्ट्रिक बसों को लाने से प्रदूषण में कमी आएगी। साथ ही बस चालकों की इनकम भी बढ़ सकती है।
भगवंत मान सरकार की नई योजना से होगा बड़ा फायदा
वहीं, पंजाब के स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक कुलवंत सिंह ने कहा, पंजाब के खुशहाल और टिकाऊ भविष्य की रचना के लिए सभी नागरिकों की एक साझा दृष्टि है। अमृतसर में 1200 डीजल ऑटो को इलेक्ट्रिक ऑटो में बदलना एक प्रेरणादायक यात्रा रही है, जो एक ठोस नीति और सामूहिक प्रयासों के कारण संभव हुआ।’
उन्होंने आगे कहा, इस आधार पर हम इलेक्ट्रिक बसों को शुरू करने जा रहे हैं। इन्हें सबसे पहले जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और मोहाली में स्टार्ट किया जाएगा। इस दौरान आधुनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। साथ ही हम इसे चरणबद्ध तरीके से आगे लेकर जाएंगे। पंजाब में विकास की गति को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। ऐसे में Bhagwant Mann सरकार पंजाब के लोगों को विकास के पथ पर आगे लेकर जाने के लिए प्रतिबद्ध है।