मंगलवार, नवम्बर 11, 2025
होमख़ास खबरेंCM Bhagwant Mann ने अकाली नेता महिंदर सिंह केपी के बेटे की...

CM Bhagwant Mann ने अकाली नेता महिंदर सिंह केपी के बेटे की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर व्यक्त की संवेदना, बोले- ‘परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें’

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए वरिष्ठ अकाली नेता के पुत्र के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की। दरअसल, जालंधर से वरिष्ठ अकाली नेता और पूर्व सांसद सरदार महिंदर सिंह केपी जी के बेटे रिची केपी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। इस दुख की घड़ी में सीएम मान ने वरिष्ठ अकाली नेता महिंदर सिंह केपी के प्रति अपना शोक प्रकट किया।

Bhagwant Mann ने अकाली नेता के बेटे के प्रति व्यक्त किया गहरा शोक

पंजाब सीएम भगवंत मान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘जालंधर से वरिष्ठ अकाली नेता और पूर्व सांसद सरदार महिंदर सिंह केपी जी के बेटे रिची केपी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने की खबर मिली। इस दुखद घड़ी में परिवार के साथ दिल से संवेदना प्रकट करते हैं। परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को यह गहन दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।’

उधर, दूसरी तरफ, सीएम मान पंजाब की बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजरें बनाए हुए हैं। सीएम मान और पूरी पंजाब कैबिनेट प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करने में जुटी हुई है।

सीएम भगवंत मान बोले- ‘जन-जीवन को दोबारा पटरी पर लेकर आएंगे’

वहीं, बीते दिनों पंजाब सीएम Bhagwant Mann ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘किसानों की फसल को ध्यान में रखते हुए, धान की खरीद के लिए मंडियों में सभी प्रबंध किए जा चुके हैं। बाढ़ से प्रभावित मंडियों को 19 सितंबर तक दुरुस्त कर खरीद के योग्य बनाएंगे। हम इस संकट की घड़ी का मजबूती से सामना करते हुए जन-जीवन को दोबारा पटरी पर लेकर आएंगे।’

इसके साथ ही सीएम मान ने बताया था कि 25 सितंबर तक पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाकों में विशेष तौर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। बाढ़ का पानी उतरने के बाद इसकी शुरुआत होगी। इससे प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ की गंदगी की वजह से कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं होगी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories