Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य से नशे, संगठित अपराध और गैंगस्टर नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म करने के लिए लगातार प्रयासरत है। ऐसे में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब पुलिस प्रमुख ने इस संबंध में खास सूचना साझा की है। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने बताया है कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बरनाला पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में अवैध हथियारों की गतिविधियों में शामिल बंबीहा गिरोह के दो साथियों संदीप सिंह और शेखर को गिरफ्तार किया।
Bhagwant Mann सरकार को मिली संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता
पंजाब पुलिस के डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, ‘एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) पंजाब ने बरनाला पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में, अवैध हथियारों की गतिविधियों में शामिल बंबीहा गिरोह के दो साथियों संदीप सिंह और शेखर को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से कुल छह पिस्तौल (एक PX5, .32 बोर की चार पिस्तौल और .30 बोर की एक पिस्तौल सहित) और 19 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।’
डीजीपी ने आगे बताया, ‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि अपने विदेशी आकाओं के निर्देश पर, आरोपी राज्य में सनसनीखेज अपराधों को अंजाम देने के लिए बंबीहा गिरोह के गुर्गों को ये हथियार सप्लाई करने की योजना बना रहे थे। आगे-पीछे के संबंधों सहित पूरी आपूर्ति श्रृंखला की पहचान और उसे ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच जारी है। पंजाब पुलिस पूरे पंजाब में संगठित अपराध पर अंकुश लगाने और अवैध हथियारों के नेटवर्क को खत्म करने के अपने मिशन पर अडिग है।’
भगवंत मान सरकार नशे के खिलाफ चला रही है खास अभियान
गौरतलब है कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार गैंगस्टरों पर लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। साथ ही ड्रग तस्करों के खिलाफ भी सख्ती से निपट रही है। आप सरकार नशे के विरूद्ध खास अभियान चला रही है। इस कड़ी में तस्करों के अवैध निर्माणों को बुलजोडर से ध्वस्त किया जा रहा है। साथ ही सीएम भगवंत मान ने पुलिस प्रमुख को निर्देश दिया हुआ है कि किसी भी ड्रग तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे में पंजाब पुलिस पूरी तत्परता के साथ राज्य में अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले रही है।