सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann सरकार पारदर्शिता से करेगी राशन कार्ड और किसानों के मुआवजे...

Bhagwant Mann सरकार पारदर्शिता से करेगी राशन कार्ड और किसानों के मुआवजे को लेकर जांच, कहा- ‘हक नहीं छीना जा सकता’

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: भगवंत मान सरकार पंजाब के विकास के लिए हर संभव प्रयास करती है। ऐसे में राशन कार्ड का मुद्दा हो या फिर किसानों के हक की लड़ाई भगवंत मान सरकार हमेशा पंजाब के लोगों के साथ खड़ी नजर आती है। यही वजह है कि उनकी सरकार में राज्य का विकास देखा जा रहा है। शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर कृषि क्षेत्र पंजाब हरसंभव आगे आकर यह दर्शा रही है कि भगवंत मान सरकार किस तरह से हर एक छोटी बड़ी चीजों का खास ख्याल रखती है। वहीं इस सबके बीच राशन कार्ड जांच और कृषि को लेकर सीएम ने कहा है कि किसी का हक नहीं छीना जा सकता।

भगवंत मान सरकार ने राशन कार्ड जांच के लिए मांगा अतिरिक्त समय

आप पंजाब ने भगवंत मान सरकार के इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, “असली लाभार्थियों तक मदद जरूर पहुंचेगी हमने पंजाब के लोगों के राशन कार्ड से जुड़े मुद्दे की केंद्र से जमीनी स्तर पर जांच के लिए 6 महीने का समय मांगा है क्योंकि किसी एक सदस्य के आधार पर पूरे परिवार से उनका हक नहीं छीना जा सकता है।” सीएम मान का कहना है कि अधिकारियों के व्यस्त होने की वजह से केंद्र से 6 महीने का अतिरिक्त समय मांगा गया है ताकि हर एक सदस्य की जांच हो सके। कहीं भी राशन कार्ड से जुड़े मुद्दे में गड़बड़ी न हो।

Bhagwant Mann सरकार किसानों के मुआवजे का रखेगी ध्यान

इसी के साथ पंजाब सीएम भगवंत मान ने यह भी कहा कि हम फसलों के नुकसान के मुआवजे में पार्दर्शिता लाने के लिए भी कदम उठा रहे हैं ताकि कृषि नुकसान से पीड़ित असली किसानों को उनका उचित मुआवजा मिल सके। ऐसे में वे किसान जो अपने खेत का नुकसान प्राकृतिक आपदा की वजह से कर चुके हैं उन्हें उचित मुआवजा मिल सके। पैसे में पंजाब सरकार उनके साथ खड़ी है। सीएम भगवंत मान उचित मुआवजा देने को लेकर पारदर्शिता दिखाने की बात कही है जो किसानों के लिए वाकई सराहनीय है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories