सोमवार, अक्टूबर 27, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann सरकार Flood Relief के लिए शिद्दत से कर रही काम,...

Bhagwant Mann सरकार Flood Relief के लिए शिद्दत से कर रही काम, देखें Punjab में कैसे बांध निर्माण से लेकर राशन और चारा किया जा रहा वितरित

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब में बाढ़ ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। लोगों के जीवन यापन में कोई भी परेशानी ना हो इसके लिए फ्लड रिलीफ कार्य लगातार जारी है। हर संभव मदद की कोशिश की जा रही है लेकिन प्राकृतिक आपदा ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। हालांकि इस सबके बीच Flood Relief को लेकर भगवंत मान सरकार शिद्दत से जुटीं है। आप पंजाब और आप वूमेन विंग्स पंजाब ने कई झलकियां शेयर की है जहां मदद के लिए बांध निर्माण से लेकर राहत सामग्रियां बांटी जा रही है। Bhagwant Mann सरकार की तरफ से पशुओं के लिए चारा भी वितरित किया जा रहा है।

बांध निर्माण में जुटे दिखे भगवंत मान सरकार के कैबिनट मंत्री

आप पंजाब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा, “कैबिनेट मंत्री लाल जीत भुल्लर ने पट्टी विधानसभा क्षेत्र के सबरा के पास घुलेवाला गांव में नदी का तटबंध टूटने के बाद उसे मजबूत करने के लिए ग्रामीणों के साथ मिलकर काम किया। बांध फिलहाल सुरक्षित है।” आप पंजाब द्वारा शेयर इन फोटोज में आप देख सकते हैं कि किस तरह से बांध निर्माण के लिए जद्दोजहद किया जा रहा है ताकि और नुकसान पंजाब को ना उठाना पड़े। Bhagwant Mann सरकार की तरफ से बांध से बाढ़ पीड़ितों को और नुकसान ना हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है।

राशन दवाईयां और चारा किया जा रहा Flood Relief के तौर पर वितरित

वहीं दूसरी तरफ आप वूमेन विंग्स पंजाब की तरफ से भी कई झलकियां दिखाई गई है जिसके साथ कहा गया कि “लाइट कोऑर्डिनेटर रवलीन संधू (Rajsanshi) और आप महिला विंग्स की टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सहायता प्रदान करने पहुंची। लोगों की तात्कालिक जरूरत को ध्यान में रखते हुए राशन, दवाइयां और पशुओं के लिए चारा वितरित किया गया।निश्चित तौर पर Bhagwant Mann सरकार का बाढ़ पीड़ितों के लिए उठाया गया यह कदम भी सराहनीय है। मुसीबत के समय बाढ़ पीड़ित पंजाब के लोगों के लिए आशा की किरण है क्योंकि अपनी जरूरत के समान के लिए भी उन्हें मोहताज होना पड़ रहा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories