सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann सरकार को ड्रग्स के मामले में मिली बड़ी कामयाबी, SIT...

Bhagwant Mann सरकार को ड्रग्स के मामले में मिली बड़ी कामयाबी, SIT के एक्शन के बाद इंटरपोल ने नामी तस्कर को जारी किया ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस’

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार सूबे से नशे की समस्या को हमेशा के लिए खत्म करना चाहती है। आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में राज्य के लोगों को ड्रग्स माफियाओं के जाल से बचाने के लिए कई कदम उठा रही है। इस कड़ी में मान सरकार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब के नशे कारोबार का लिंक विदेशों से भी जुड़ा है। पंजाब पुलिस कई बार पाकिस्तान और कनाडा से लिंक रखने वाले ड्रग्स के तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। ‘AAP’ की पंजाब यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए जानकारी साझा की है।

Bhagwant Mann सरकार को ड्रग्स के मामले में हासिल हुई बड़ी सफलता

पंजाब में भगवंत मान सरकार बड़े स्तर पर ‘नशे के विरूद्ध युद्ध’ अभियान चला रही है। ऐसे में मान सरकार के नशा मुक्त पंजाब अभियान को बड़ी कामयाबी मिली है। ‘AAP’ पंजाब यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया, ‘इंटरपोल ने सतप्रीत सत्ता के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया। कनाडा में रहने वाला सतप्रीत सत्ता करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ तस्करी और बिक्रम मजीठिया से जुड़ा हुआ है।’

भगवंत मान सरकार को नशा मुक्त अभियान में मिली बड़ी जीत

‘AAP’ पंजाब यूनिट ने अपनी अन्य एक्स पोस्ट में बताया, ‘सत्ता को 2021 में SAD नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के विरुद्ध दर्ज NDPS केस में सह-आरोपी नामजद किया गया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि सतप्रीत सत्ता 2007 से 2013 के बीच नियमित रूप से भारत आता रहा और 6000 करोड़ रुपये के कुख्यात भोला ड्रग रैकेट से सीधे जुड़ा था। उसके कई आपराधिक गैंगस्टर्स और माफिया नेटवर्क से गहरे संबंध भी सामने आए हैं।

बता दें कि इंटरपोल द्वारा ड्रग तस्कर सतप्रीत सत्ता के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी होना Bhagwant Mann सरकार की बड़ी जीत मानी जा रही है। जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में पंजाब SIT कुख्यात ड्रग तस्कर सतप्रीत सत्ता के खिलाफ और बड़ा कदम उठा सकती है। मान सरकार पंजाब को ड्रग तस्करों और नशे के जाल से आजाद कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories