Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार इस वक्त पूरी निष्ठा के साथ बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने में जुटी हुई है। इसके साथ ही सीएम मान शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार समेत कई अन्य क्षेत्रों को भी आगे बढ़ाने कार्य पूरी कुशलता के साथ कर रहे हैं। इसी कड़ी में मान सरकार ने स्कूली छात्रों की सुरक्षा के लिए एक सख्त निर्देश जारी किया है। ‘Punjab Kesari.in’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मानसा जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमेंट्री शिक्षा) मंजू बाला ने जिले के निजी स्कूलों को नया निर्देश जारी किया है।
Bhagwant Mann सरकार ने स्कूलों के लिए जारी किया सख्त निर्देश
रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के मानसा जिले के निजी स्कूलों को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए फायर सेफ्टी और बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट को 30 सितंबर 2025 तक जमा करने का निर्देश जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आरटीआई एक्ट के नियमों के अनुसार हर स्कूल को सर्टिफिकेट की समाप्ति के बाद हर साल यह सर्टिफिकेट सबमिट करना होता है। अगर कोई निजी स्कूल ऐसा नहीं करता है, तो उसकी मान्यता रद्द हो सकती है। साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
मालूम हो कि मान सरकार स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है। यही वजह है कि मान सरकार समय-समय पर स्कूली छात्रों की सेफ्टी के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करती रहती है।
सीएम भगवंत मान ने बाढ़ के बाद फैली गंदगी से निपटने के लिए बनाया एक्शन प्लान
उधर, पंजाब के सीएम Bhagwant Mann ने बीते दिन पंजाब में बाढ़ के कठिन समय में लोगों की सहायता करने वाले लोगों के साथ बातचीत की। इस दौरान सीएम मान ने लोगों का प्रोत्साहन बढ़ाया और उनकी जमकर प्रशंसा की। वहीं, जहां एक तरफ, पंजाब में बाढ़ की समस्या धीरे-धीरे खत्म हो रही है। मगर दूसरी ओर, बाढ़ का पानी उतरने के बाद बड़े स्तर पर फैली गंदगी लोगों की परेशानी में इजाफा कर सकती है। हालांकि, सीएम मान ने इस दिक्कत से निपटने के लिए पहले ही योजना बना ली है। सीएम मान ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में फैली गंदगी को साफ करने के लिए व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा।