शुक्रवार, अक्टूबर 10, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann सरकार की पुलिस पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए अडिग,...

Bhagwant Mann सरकार की पुलिस पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए अडिग, इस गांव के पास 3 किलोग्राम मेथैम्फेटामाइन बरामद

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार पुलिस के साथ मिलकर नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए काफी लंबे समय से प्रयासरत है। ऐसे में पाकिस्तान या किसी भी जगह से ड्रग सप्लाई करने वालों पर शिकंजा कसने में पीछे नहीं रहती है। हालांकि इस सब के बीच अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने पंजाब सीमा सुरक्षा बल के साथ ऑपरेशन कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। जहां 3 किलोग्राम मेथैम्फेटामाइन की बरामदगी बताई जा रही है। पंजाब डीजीपी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी है और इसके साथ ही पूरी डिटेल शेयर कर की गई है।

इस तरह Bhagwant Mann सरकार की पुलिस को मिली सफलता

डीजीपी पंजाब ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने त्वरित और समन्वित कार्रवाई करते हुए, पंजाब सीमा सुरक्षा बल (BSF) के साथ संयुक्त अभियान में, भैणी राजपूतान गांव के पास एक औचक निरीक्षण के दौरान 3 किलोग्राम ICE (मेथैम्फेटामाइन) बरामद किया। थाना घरिंडा में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। तस्करों की पहचान और उनके नेटवर्क का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच जारी है। पंजाब पुलिस मादक पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखलाओं को ध्वस्त करने और नशामुक्त पंजाब सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।” निश्चित तौर पर औसत निरीक्षण में मिली इतनी बड़ी सफलता पुलिस और बीएसएफ की काम को लेकर प्रतिबद्धता दिखाने के लिए काफी है।

पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार पुलिस भगवंत मान के साथ कर रही काम

यह सच है कि सीएम भगवंत मान सरकार की पुलिस राज्य के कोने कोने पर रख रही है ताकि भूल कर भी कोई गलती ना हो। युवाओं को ड्रग से दूर रहने की सलाह दी जाती है और उसके लिए कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि नशा मुक्ति की पहल सफल हो सके। पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार पुलिस के साथ भगवंत मान सरकार काम कर रही है। ऐसे में काफी हद तक उन्हें सफलता भी मिलती है क्योंकि नशा करने वाले बल्कि बढ़ाने वाले पर शिकंजा कसने में पुलिस पीछे नहीं रहती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories