Bhagwant Mann: पंजाब में वरिष्ठ नागरिकों का सहारा बनेगी मान सरकार, “बुजुर्ग हमारा गौरव हैं” अभियान के तहत मिलेंगी कई मुफ्त सुविधाएं; पढ़ें पूरी खबर

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य में युवा, महिलाओं और बुजुर्गों समेत सभी आयु के लोगों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। बीते एक साल के दौरान मान सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओं को लॉन्च किया है, ताकि सूबे के सभी लोगों का विकास हो। ऐसे में अब आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार ने बुजुर्गों के लिए खास अभियान शुरू किया है। पंजाब सरकार में शिक्षा मंत्री आनंदपुर साहिब से विधायक हरजोत सिंह बैंस ने “बुज़ुर्ग हमारा गौरव हैं” अभियान की अहम जानकारी शेयर की है।

Bhagwant Mann सरकार “बुजुर्ग हमारा गौरव हैं” अभियान के तहत फ्री देगी कई सुविधाएं

पंजाब की भगवंत मान सरकार में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा, “जिन बुजुर्गों ने अपनी पूरी जिदगी अपने परिवारों और समाज को समर्पित कर दी है, अब उनकी देखभाल मान सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हमारे “बुज़ुर्ग हमारा गौरव हैं” अभियान के तहत मुफ्त हेल्थ केयर कैंप की जो सीरीज मोहाली से शुरू हुई थी, वह बिना किसी रुकावट के जारी रहेगी, जहां मुफ्त मोतियाबिंद के ऑपरेशन, सीनियर सिटीजन कार्ड और जरूरी सहायक उपकरणों का मुफ्त वितरण बुजुर्गों को आर्थिक, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रहा है।”

भगवंत मान सरकार नशे के खिलाफ युद्ध अभियान को आगे बढ़ा रही

उधर, पंजाब की भगवंत मान सरकार नशे के खिलाफ जंग ‘युद्ध नशे विरुद्ध 2.0’ अभियान को चला रही है। हलका धर्मकोट के फतेहगढ़ पंजतूर के वार्ड नंबर 4 और 8 में ‘विलेज गार्ड्स’ ने लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए पैदल मार्च रैली निकाली और इस जंग में पंजाब सरकार का एक्टिव रूप से साथ देने की अपील की।

वहीं, अमृतसर में अमृतसर पूर्व से विधायक जीवनजोत कौर की अगुवाई में स्थानीय वार्ड नंबर 28 में तीसरा पैदल मार्च निकाला गया, जहां पार्टी पदाधिकारियों और इलाके के लोगों ने लोगों को नशीली दवाओं के खिलाफ़ आवाज़ उठाने और ‘गांव के रखवाले’ बनने के लिए प्रेरित किया। इलाके के लोगों ने इस अभियान के लिए मान सरकार की तारीफ की और भरोसा दिलाया कि वे नशीली दवाओं के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार को पूरा सहयोग देते रहेंगे।

Exit mobile version