---Advertisement---

Bhagwant Mann सरकार के प्रयासों से शुरू होगा ‘मिनी ओलंपिक’ ग्रामीण खेलों का आयोजन! जानें कैसे पंजाबी विरासत का हो रहा पुनरुद्धार?

मुख्यमंत्री Bhagwant Mann के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के प्रयासों से सूबे में 17 फरवरी को ग्रामीण खेलों का आयोजन होना है।

Avatar of Gaurav Dixit

By: Gaurav Dixit

On: गुरूवार, जनवरी 29, 2026 12:44 अपराह्न

Bhagwant Mann
Follow Us
---Advertisement---

Bhagwant Mann: पंजाब में विकास को रफ्तार देने के साथ राज्य सरकार सूबे की विरासत का पुनरुद्धार भी कर रही है। इसी क्रम में 17 फरवरी से किला रायपुर खेलों का आयोजन होना है। ‘मिनी ओलंपिक’ नाम से मशहूर इस पंजाबी विरासत से जुड़े खेल का आयोजन भगवंत मान सरकार कराएगी। इस दौरान लगभग 12 वर्ष बाद बैलगाड़ी दौड़ का आयोजन किया जाएगा। ये बैलगाड़ी दौड़ दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण होगा। जहां आधुनिकता के बाजार में तरह-तरह के आयोजन लोगों को आकर्षित करते हैं। वहां पंजाब की विरासत से जुड़े खेलों के प्रति सम्मान प्रकट करना भगवंत मान सरकार की प्राथमिकता को दर्शाता है। 

फरवरी में शुरू होगा ‘मिनी ओलंपिक’ ग्रामीण खेलों का आयोजन

मान सरकार की ओर से साफ किया गया है कि 17 फरवरी से मिनी ओलंपिक के नाम से मशहूर ग्रामीण खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बैलगाड़ी दौड़ भी देखनो को मिलेगी। इन खेलों का आयोजन 30 जनवरी को होना था। हालांकि, भारी वर्षा और ओलावृष्टि के कारण आयोजन को स्थगित कर 17 फरवरी से शुरू करने का निर्देश जारी हुआ है। गौरतलब है कि पंजाब के किला रायपुर में होने वाले ग्रामीण खेलों को मिनी ओलंपिक के नाम से भी जाना जाता है। ये मशहूर खेल मान सरकार की प्राथमिकता और क्रीडा जगत के प्रति शासन के समर्पण को भी दर्शाता है। 

सीएम Bhagwant Mann के प्रयासों से हो रहा विरासत का पुनरुद्धार

पंजाब सरकार के प्रयासों से सूबे की विरासत का पुनरुद्धार हो रहा है। जहां एक ओर दुनिया में आधुनिक खेलों का बोलबाला है। वहां किला रायपुर में बैलगाड़ी दौड़ का आयोजन अपनी विरासत के प्रति लगाव को दर्शाता है। इतना ही नहीं, मान सरकार किला रायपुर ग्राउंड में होने वाली प्रतियोगिता को और रोमांचक बनाते हुए पुरुष-महिला हॉकी, अंडर-14 और अंडर-17 बालिकाओं के लिए कबड्डी, 60 मीटर और 100 मीटर दौड़, 1500 मीटर रेस, 400 मीटर की हीट और फाइनल, खो-खो, पुरुष वॉलीबॉल, शूटिंग और अन्य पारंपरिक भी कराएगी। भगवंत मान सरकार का ये प्रयास दर्शाता है कि कैसे शासन अपने विरासत को रफ्तार दे रही है। 

Avatar of Gaurav Dixit

Gaurav Dixit

गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Lucknow News

जनवरी 29, 2026

Telangana News

जनवरी 29, 2026

CM Bhagwant Mann

जनवरी 29, 2026

Semiconductor in India

जनवरी 29, 2026

Palamu Viral Video

जनवरी 29, 2026

UGC New Rules

जनवरी 29, 2026