Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंBhagwant Mann के नेतृत्व में स्कूलों का कायाकल्प कर रही सरकार! School...

Bhagwant Mann के नेतृत्व में स्कूलों का कायाकल्प कर रही सरकार! School of Eminence को अपग्रेड करने की रखी गई आधारशिला

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में चल रही सरकार लगातार सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर रही है। इस कड़ी में सरकारी स्कूलों में उचित परिवहन के माध्यम, पेयजल, शौचालय, स्मार्ट क्लास आदि का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। पंजाब (Punjab) सरकार का दावा है कि बच्चें आज बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल करेंगे तो उनका भविष्य उज्जवल होगा। इसी क्रम में भगवंत मान सरकार ने एक और बड़ा कीर्तिमान रचते हुए सुधियाना में स्थित स्कूल ऑफ एमिनेंस (School of Eminence) को अपग्रेड करने की योजना पर मुहर लगा दी है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने इस विकास कार्य के लिए आधारशिला भी रख दी है।

Bhagwant Mann के नेतृत्व में स्कूलों का कायाकल्प कर रही सरकार!

आम आदमी पार्टी (AAP) के आधिकारिक एक्स हैंडल से अहम जानकारी दी गई है। इसके तहत लुधियाना में स्थित शहीद-ए-आजम सुखदेव थापर स्कूल ऑफ एमिनेंस को अपग्रेड करने के लिए शिक्षा मंत्री ने आधारशिला रख दी है। राज्य सरकार की ओर से 17 करोड़ रुपये खर्च कर स्कूल ऑफ एमिनेंस को अपग्रेड किया जाएगा। भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार के इस कदम को शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति माना जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि आगामी समय में लुधियाना में आसपास के इलाकों से आने वाले मेधावी छात्र स्कूल ऑफ एमिनेंस में दाखिला लेकर बेहतर शिक्षा हासिल कर सकेंगे।

School of Eminence में मिलेंगी कई खास सुविधाएं

भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार द्वारा विद्यालयों के कायाकल्प कराए जाने वाली योजना का लाभ राज्य के मेधावी छात्र-छात्राओं को मिल सकेगा। लुधियाना में स्थित स्कूल ऑफ एमिनेंस (School of Eminence) को अपग्रेड कराए जाने के बाद संस्थान में इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, विज्ञान प्रयोगशालाएं, स्मार्ट क्लास, स्वीमिंग पुल, कंप्यूटर लैब समेत अन्य कई सुविधाएं मिलेंगी। लुधियाना में स्थित स्कूल ऑफ एमिनेंस के अपग्रेड होने के बाद 2000 से अधिक छात्र लाभान्वित होंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब सरकार (Punjab Govt.) के माझा से लेकर मालवा और दोआबा तक के विभिन्न इलाकों में स्कूल ऑफ एमिनेंस को विस्तार देने की योजना बनाई है। भगवंत मान सरकार का दावा है कि इस खास योजना से राज्य की शिक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव आएगा और योग्य छात्रों को विकास पथ पर आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories