Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann: ‘पंजाब में इंडस्ट्रीज का रेड कार्पेट वेलकम’, जापान दौरे पर...

Bhagwant Mann: ‘पंजाब में इंडस्ट्रीज का रेड कार्पेट वेलकम’, जापान दौरे पर ‘प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट’ के दौरान कंपनियों ने दिखाई गहरी दिलचस्पी; पढ़ें पूरी खबर

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जापान दौरे के 5वें दिन पर 'प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट' के दौरान कई कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात की और पंजाब सरकार का विजन पेश किया।

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann, Photo Credit: Bhagwant Mann X Account

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में उद्योगिक विकास और निवेश में गति लाने के लिए कई कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम मान 10 दिन के जापान दौरे पर गए हैं। ऐसे में आप यानी आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने सीएम मान के जापान दौरे के 5वें दिन ओसाका में प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट में जापानी कंपनियों द्वारा दिखाई गहरी दिलचस्पी को दिखाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर बड़ी जानकारी दी।

Bhagwant Mann के जापान दौरे के 5वें दिन कंपनियों ने दिखाई पार्टनरशिप में गहरी दिलचस्पी

पंजाब सीएम भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब में इंडस्ट्रीज का रेड कार्पेट वेलकम हुआ। जापान दौरे के 5वें दिन सीएम मान ने कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा के साथ ओसाका में प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट के दौरान पंजाब को एक विश्व स्तर पर जुड़ा हुआ, इनोवेशन के लिए तैयार हब के रूप में पेश किया। जापानी कंपनियाँ लंबी अवधि की पार्टनरशिप में गहरी दिलचस्पी दिखा रही हैं।

वहीं, सीएम मान ने भारतीय और पंजाबी मूल के जापानी नागरिकों से मुलाकात की। बातचीत के दौरान सीएममान ने पंजाब के देश का इंडस्ट्रियल हब बनने की जानकारी दी और उन्हें ‘अपनी जमीन’ पर इन्वेस्ट करने का न्योता दिया।

सीएम भगवंत मान ने भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की

वहीं, इससे पहले आप के सीनियर लीडर भगवंत मान जापान के टोक्यो में भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उनमें बड़ी संख्या में ऐसे लोग थे जो मूल रूप से पंजाब के रहने वाले थे। इस दौरान सीएम ने कहा, ‘मैंने उन्हें पंजाब सरकार द्वारा राज्य में किए जा रहे लोगों के हित वाले कामों के बारे में बताया और सभी को पंजाब आने का न्योता दिया। साथ ही, पिछले साढ़े तीन सालों में हुए सुधारों को देखते हुए, मैंने सभी को पंजाब और पूरे देश में बिज़नेसमैन को वापस लाने में अपना योगदान देने के लिए भी प्रोत्साहित किया।’

Exit mobile version