Bhagwant Mann: पंजाब सरकार के प्रयासों की देन है कि आज सूबे में शिक्षा जगत की तस्वीर बलदी नजर आती है। छात्रों के लिए स्कूल ऑफ एमिनेंस की स्थापना करना हो, या मेधावी बच्चों को नीट, आईआईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराना। ये ऐसे कदम हैं जो भगवंत मान सरकार की नीतियों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए मजबूर करते हैं।
भगवंत मान सरकार की इन्हीं मुहीम ने पंजाब में शिक्षा जगत को नई ऊंचाई दी है। कुशल नीतियों के बल पर पंजाब सरकार आज राज्य में हजारों अभ्यर्थियों को पारदर्शिता के साथ नौकरी उपलब्ध करा चुकी है। ये साफ तौर पर पंजाब सरकार की प्राथमिकता को दर्शाता है कि कैसे सीएम मान शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए अपनी नीतियों का विस्तार कर रहे हैं।
शिक्षा जगत की तस्वीर बदल रही Bhagwant Mann सरकार
मान सरकार सूबे में शिक्षा जगत की तस्वीर बदलती नजर आ रही है। इस क्रम में कई अहम प्रयास किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज चंडीगढ़ में नियुक्ति पत्र का वितरण करते हुए इसका जिक्र किया है।
सीएम मान ने कहा है कि “हमने राज्य की शिक्षा और स्कूलों का स्तर ऊँचा उठाकर अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की है। इसी के तहत हमारे बच्चे बड़ी-बड़ी परीक्षाएँ पास करके अफसर बन रहे हैं और राज्य तथा देश की तरक्की में अपना अहम योगदान दे रहे हैं।”
पंजाब में शिक्षा जगत की बदलती तस्वीर का जिक्र करते हुए सीएम माने ने पारदर्शिता को बढ़ावा देने की बात कही है। भगवंत मान ने साफ तौर पर कहा है कि आज पारदर्शिता के बल पर ही हम छात्रों को योग्यता के आधार पर नौकरी दे पाने में कामयाब हुए हैं।
पंजाब के लिए कारगर साबित हुई मान सरकार की मुहिम
बात चाहें स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरुआत से जुड़ी हो, या मेधावी बच्चों को मुफ्त में आईआईटी व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने से। पंजाब के लिए भगवंत मान सरकार की ये दोनों ही मुहिम कारगर साबित हुई है। जहां एक ओर स्कूल ऑफ एमिनेंस में छात्रों को निजी स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं दूसरी ओर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराकर मान सरकार छात्रों की नींव मजबूत कर रही है। इसके परिणामस्वरूप पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अपनी काबिलियत के बल पर अच्छा प्रदर्शन कर राज्य के साथ देश का नाम रोशन कर रहे हैं।






