Bhagwant Mann: लक्ष्य एकदम स्पष्ट है कि चाहें कुछ भी हो जाए, सूबे को नशा मुक्त बनाना है। इसी उद्देश्य के साथ भगवंत मान सरकार लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को रफ्तार दे रही है। युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत 110वें दिन भी सैंकड़ो तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। इसकी जानकारी आधिकारिक रूप से पुलिस द्वारा जारी की गई है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि सीएम Bhagwant Mann के निर्देशानुसार स्मगलर्स के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी है। ये तब तक जारी रहेगा जब तक पंजाब पूर्ण रूप से नशा की चपेट से बाहर नहीं निकल जाता। इसी क्रम में प्रतिदिन तस्करों के नए-नए ठिकानों पर छापेमारी कर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है, ताकि गिरोह खत्म होने से उनका कमर टूटे और पंजाब नशा मुक्त हो सके।
युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम को रफ्तार दे रही Bhagwant Mann सरकार!
मान सरकार लगातार तस्करों पर शिकंजा कसते हुए युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम को रफ्तार दे रही है। मुहिम के 110वें दिन की कार्रवाई भी सार्वजनिक कर दी गई है जो भगवंत मान सरकार के प्रयासों को दर्शाता है। पंजाब को नशा मुक्त बनाने की दिशा में 110वें दिन 544 स्थानों पर छापेामारी की गई और 132 ड्रग तस्कर गिरफ्तार कर 100 एफआईआर दर्ज किए गए। सीएम Bhagwant Mann के निर्देशानुसार की गई इस कार्रवाई में 1.08 किलोग्राम हेरोइन और 87540 रुपए की ड्रग मनी भी बरामद हुई है। युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के कुल 110 दिनों में अब तक 18236 ड्रग तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जो कि मान सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
स्मगलर्स के खिलाफ जारी रहेगा कार्रवाई का दौर!
इसकी आधिकारिक पुष्टि खुद पंजाब पुलिस के आला अधिकारी कर चुके हैं। सीएम Bhagwant Mann के निर्देशानुसार तस्करों की चूड़ी कस रहे अधिकारियों का साफ कहना है कि जब तक पंजाब का कोना-कोना नशा मुक्त नहीं घोषित हो जाता, तब तक तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी रहेगा। ऐसे में भगवंत मान सरकार की कार्रवाई से बचने का उपाय यही है कि या तो तस्कर पंजाब छोड़ दें या फिर अवैध काम करना छोड़ दें। यदि उनकी संलिप्तता अवैध काम में रही, तो कानूनी कार्रवाई का सामना तो करना ही पड़ेगा।