Bhagwant Mann: तस्करों के खिलाफ मान सरकार की सख्ती का दौर कायम है। इसी क्रम में युद्ध नशा विरुद्ध अभियान 260वें दिन भी खूब रफ्तार पकड़ता नजर आया है। इस दिन पंजाब पुलिस के जवानों ने सूबे के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर 72 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार पंजाब के नशा मुक्त बनाने में जुटे पुलिसकर्मियों को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की बरामदगी भी हुई है। इसके अलावा लाखों रुपए की ड्रग मनी बरामद कर पंजाब पुलिस ने तस्कर नेटवर्क की कमर तोड़ने का काम किया है। पुलिस का दावा है कि जब तक पंजाब को नशा मुक्त नहीं घोषित किया जाता, तब तक सख्त कार्रवाई का दौर जारी रहेगा।
युद्ध नशा विरुद्ध अभियान के 260वें दिन भी तस्करों पर कसा शिकंजा
पंजाब पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए युद्ध नशा विरुद्ध अभियान के 260वें दिन भी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को रफ्तार दी है। सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार पंजाब को नशा मुक्त बनाने में जुटी पुलिस ने इस दौरान 298 जगहों पर छापेमारी की है। इसके बाद 46 एफआईआर दर्ज कर 72 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान 3.1 किलोग्राम हेरोइन, 1.5 किलोग्राम अफीम, 215 नशीली गोलियाँ और 1.5 लाख रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की गई है। युद्ध नशा विरुद्ध मुहिम को रफ्तार देते हुए पुलिस विभाग से जुड़ी 120 से अधिक टीमों ने राज्यभर में छापेमारी का दौर चलाया है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जब तक सूबे को नशा मुक्त नहीं घोषित किया जाता, तब तक छापेमारी और गिरफ्तारी का दौर जारी रहेगा।
तस्करों के खिलाफ Bhagwant Mann सरकार की सख्ती बरकरार!
मान सरकार सख्ती से तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को रफ्तार देती नजर आ रही है। इसी क्रम में युद्ध नशा विरुद्ध अभियान को लगातार गति दी जा रही है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में तैनात पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को सीएम भगवंत मान ने सूबे को नशा मुक्त बनाने का निर्देश दिए हैं। इस दिशा में फ्री हैंड के साथ तस्करों पर कार्रवाई की बात कही गई है। ये सख्ती का दौर तब तक बरकरार रहेगा जब तक पंजाब को नशा मुक्त राज्य नहीं घोषित कर दिया जाता।






