Bhagwant Mann: ड्रग तस्करों के खिलाफ पंजाब सरकार का सख्त रुख फिर नजर आया है। इसी क्रम में ‘युद्ध नशा विरुद्ध’ अभियान के 239वें दिन भी तस्करों के खिलाफ जमकर कार्रवाई हुई है। सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार कार्यरत पंजाब पुलिस ने दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी कर 66 तस्करों को गिरफ्तार किया है। युद्ध नशा विरुद्ध अभियान के तहत पंजाब को नशा मुक्त घोषित करने में जुटी मान सरकार ने तस्करों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि जब तक पंजाब को नशा मुक्त नहीं घोषित कर दिया जाता, तब तक सख्ती के साथ कार्रवाई का दौर जारी रहेगा।
तस्करों के खिलाफ Bhagwant Mann सरकार ने बढ़ाई सख्ती!
पंजाब को नशा मुक्त सूबा घोषित करने की राह पर आगे बढ़ रही मान सरकार ने तस्करों ने खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है। इसी क्रम में आज ‘युद्ध नशा विरुद्ध’ अभियान के 239वें दिन भी पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की है। पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई में कुल 66 तस्कर गिरफ्तार हुए हैं। मान सरकार ने नशामुक्त पंजाब के लिए तीन-स्तरीय रणनीति लागू कर तस्करों को खिलाफ नकेल कसने का काम शुरू कर दिया है। भगवंत मान सरकार एन्फोर्समेंट, डी-अडिक्शन और प्रिवेंशन नीति के तहत पंजाब को नशा मुक्त राज्य घोषित करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।
‘युद्ध नशा विरुद्ध’ अभियान के 239वें दिन का हासिल
पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर ‘युद्ध नशा विरुद्ध’ अभियान को गति दे रही है। इस क्रम में आज अभियान के 239वें दिन राज्यभर में 261 ठिकानों पर छापेमारी कर 57 एफआईआर दर्ज किए गए हैं। इस दौरान कुल 66 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिसिया कार्रवाई में 1.1 किलो हेरोइन और नशीली गोलियां भी जब्त हुई हैं। पुलिस की टीम 3200 रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की है। पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, ताकि नशे के नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके। इसके साथ ही युवाओं को नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना पंजाब पुलिस का लक्ष्य है।






