Bhagwant Mann: ड्रग तस्करों पर नकेल कसने के लिए पंजाब सरकार सख्ती से कदम बढ़ा रही है। इस क्रम में सीएम भगवंत मान ने पुलिसकर्मियों ने तस्करों से निपटने की खुली छूट दे दी है। यही वजह है कि हर दिन ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान को लेकर चर्चा होती है। भगवंत मान सरकार ने अब फिर एक बार युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के तहत एक और बड़ा कदम उठाया है।
इसके तहत पंजाब पुलिस के आला जांच अधिकारियों के लिए ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। इस खास आयोजन के उद्घाटन में मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शिरकत करने पटियाला पहुंचे थे। सीएम मान ने साफ तौर पर कहा है कि इस ट्रेनिंग वर्कशॉप का सकारात्मक असर पुलिस की कार्यशैली पर पड़ेगा और तस्करों की नकेल कसी जा सकेगी।
युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान के तहत सीएम Bhagwant Mann ने किया वर्कशॉप का उद्घाटन
मुख्यमंत्री भगवंत मान आज पटियाला दौरे पर हैं जहां उन्होंने पंजाब पुलिस की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। सीएम मान की मौजूदगी में पंजाब पुलिस के जाँच अधिकारियों की ट्रेनिंग वर्कशॉप की शुरुआत हुई। मान सरकार के निर्देशों पर कार्यरत पंजाब पुलिस की इस पहल को ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान के तहत बड़ा कदम माना जा रहा है।
इससे पुलिस की कार्यशैली पर सकारात्मक असर पड़ने के आसार हैं जो आगामी समय में तस्करों पर नकेल कसने के लिए प्रभावी साबित हो सकती है। पुलिस विभाग के अधिकारी इस ट्रेनिंग वर्कशॉप का हिस्सा बनकर और प्रभावी रूप से निकट भविष्य में तस्करों के खिलाफ नकेल कस सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप तस्करी से जुड़ी गतिविधियां और प्रभावित होंगी और सूबा नशा मुक्त बनने की ओर बढ़ेगा।
पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाना मान सरकार का लक्ष्य
सूबे की सत्ता में काबिज होने के बाद ही मान सरकार ने पंजाब को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया था। इसके लिए कई प्रभावी कदम उठाए गए। युद्ध नशे विरुद्ध अभियान की बत हो, या युवाओं को जागरूक करने और नशा मुक्ति केन्द्र भेजने की पहल। ये सारे प्रयास पंजाब को नशा मुक्त राज्य घोषित करने के लिए ही किए जा रहे हैं। सीएम भगवंत मान का स्पष्ट कहना है कि जब तक सूबे को नशा मुक्त नहीं घोषित कर लिया जाता, तब तक प्रयासों का दौर जारी रहेगा।






