सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: Krishna Janmashtami 2025 के अवसर पर पंजाब CM ने सभी...

Bhagwant Mann: Krishna Janmashtami 2025 के अवसर पर पंजाब CM ने सभी को दीं हार्दिक शुभकामनाएं, बोले-‘भगवान श्री कृष्ण सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें’

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: राजधानी दिल्ली के कई मंदिरों में Krishna Janmashtami 2025 की रौनक देखने को मिल रही है। कृष्ण जन्माष्टमी 2025 के मौके पर काफी कृष्ण भक्त मंदिरों में भगवान के मनमोहक रुप का दर्शन करने जा रहे हैं। ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए सीएम मान ने राज्य के निवासियों को बधाई संदेश दिया।

Bhagwant Mann ने पोस्ट कर दी प्रदेशवासियों को बधाई

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सूबे के लोगों को Krishna Janmashtami 2025 के खास अवसर पर बधाई संदेश देते हुए अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ। भगवान श्री कृष्ण सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें।’

वहीं, कृष्ण जन्माष्टमी 2025 के मौके पर रात से ही कृष्ण भक्ती में डूबे श्रद्धालु मंदिरों में जाकर भगवान का आर्शीवाद लेना प्रारंभ कर दिया। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई बड़े मंदिरों में भी भव्य सजावट देखने को मिली। साथ ही भक्तों ने खूब जोश के साथ बढ़-चढ़कर मंदिरों के दर्शन किए और प्रभु से आर्शीवाद लिया।

सीएम भगवंत मान जनता के लिए ला रहे हैं कई अहम योजनाएं

उधर, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता Bhagwant Mann ने बीते दिन महान सूफी संत बाबा शेख फरीद के ऐतिहासिक नगर फरीदकोट में मौजूद गुरुद्वारा टिल्ला बाबा फरीद जी में परिवार सहित नतमस्तक हुए। इस दौरान सीएम मान ने गुरु चरणों में माथा टेका। पंजाब-पंजाबियों के कल्याण और संपूर्ण मानवता की उन्नति और भले की प्रार्थना की। सीएम मान ने इसकी जानकारी अपनी एक्स पोस्ट के जरिए लोगों के साथ शेयर भी की।

सीएम की अगुवाई में आम आदमी पार्टी पंजाब में कई नई योजनाएं लेकर आ रही है। सीएम मान पंजाब की जनता के लिए कई तरह की अहम योजनाएं ला रहे हैं। सीएम मान ने पिछले कई दिनों में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को शुरू किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories