Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस...

Bhagwant Mann: श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर मान सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा का किया प्रबंध, लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य सुरक्षा का प्रबंधन किया। ऐसे में लोगों को किसी भी तरह की स्वास्थ्य परेशानी का सामना नहीं होगा।

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann, Photo Credit: Google

Bhagwant Mann: पंजाब की आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां कर रही है। इसी कड़ी में मान सरकार राज्यभर में लाइट एंड साउंड शो का आयोजन कर रही है। इस दौरान बड़े स्तर पर श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल हुए। ऐसे में पंजाब की भगवंत मान सरकार ने संगत के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा का प्रबंध किया है। आप सरकार ने अपकमिंग कार्यक्रर्मों को ध्यान में रखते हुए कई सुविधाओं को सामने रखा है।

CM Bhagwant Mann ने लोगों के लिए शुरू कीं कई स्वास्थ्य सुविधाएं

आप की पंजाब इकाई ने बताया है कि भगवंत मान सरकार द्वारा पंजाब के रोपड़, श्री कीरतपुर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं शुरू की गई हैं। 19 नए आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं। रोपड़ और श्री आनंदपुर साहिब में आधुनिक क्रिटिकल केयर सेंटर शुरू किए गए हैं। 24 बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) और 7 एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एम्बुलेंस हर समय तैनात रहेंगी। टेंट सिटी में नेत्र जांच शिविर और निशुल्क लेंस ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है। साथ ही तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर- 98155-88342 जारी किया है।

भगवंत मान सरकार राज्यभर आयोजित करेगी लाइट एंड साउंड शो

उधर, आप की पंजाब यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया है कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के जीवन और शहादत पर आधारित प्रकाश और ध्वनि शो किए जा रहे हैं। राज्यभर में चल रही श्रृंखला के अंतर्गत, आज तरनतारन, शहीद भगत सिंह नगर, मोगा और बठिंडा में आयोजित किया गया। सभी स्थानों पर स्थानीय निवासी और श्रद्धालु बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और भक्तिभाव से नौवें पातशाह के प्रेरक इतिहास को जाना।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 वें बलिदान दिवस को समर्पित कार्यक्रम दिल्ली के लाल किले में 19 नवंबर से शुरू होंगे। 25 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देशभर से संगत शामिल हो सकती है। रोजाना शाम के समय गुरु जी के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो का आयोजन होगा। साथ ही एक प्रदर्शनी भी आयोजित होगी।

Exit mobile version