Home ख़ास खबरें CM Bhagwant Mann ने श्री गुरु नानक देव जी और माता सुलखनी...

CM Bhagwant Mann ने श्री गुरु नानक देव जी और माता सुलखनी जी के विवाह दिवस पर किया नमन, गुरु का आशीर्वाद लेने आए श्रद्धालुओं को दी बधाई

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को श्री गुरु नानक देव जी और माता सुलखनी जी के विवाह दिवस के अवसर पर उन्हें यादकर नमन किया। साथ ही बटाला में गुरु का आशीर्वाद लेने आए सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी।

Bhagwant Mann
Photo Credit: Google, Bhagwant Mann

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को श्री गुरु नानक देव जी और माता सुलखनी जी के विवाह दिवस के अवसर पर उन्हें यादकर नमन किया। सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के माध्यम से सभी भक्तों को बधाई दी। सीएम मान ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा, ‘प्रथम गुरु, धन धन श्री गुरु नानक देव जी और माता सुलखनी जी के विवाह दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री कंध साहिब, बटाला में जोड़ मेले के दौरान माथा टेकने आए श्रद्धालुओं और सभी नानक नाम लेवा श्रद्धालुओं को कोटि-कोटि बधाई और गुरु चरणों में करोड़ों नमन।’

CM Bhagwant Mann ने ऐतिहासिक अवसर पर दी सभी भक्तों को बधाई

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। सीएम मान अक्सर अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से प्रदेश की जनता को अहम जानकारियां साझा करते रहते हैं। ऐसे में शनिवार को सीएम मान ने श्री गुरु नानक देव जी और माता सुलखनी जी के विवाह दिवस के मौके पर समस्त भक्तों को बधाई दी।

मालूम हो कि पंजाब में इन दिनों बाढ़ की वजह से कई जिलों में लोगों को परेशानी हो रही है। मगर सीएम मान समेत पंजाब की पूरी कैबिनिट लोगों की सहायता के लिए लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है। इसके अलावा आप के कई नेता भी स्थानीय स्तर पर बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों की समस्याएं जानकर उन्हें दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।

सीएम भगवंत मान कठिन समय में कर रहे लोगों की सहायता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों सीएम Bhagwant Mann ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद करने के लिए अपना सरकारी हेलीकॉप्टर उतार दिया था। ऐसे में काफी लोगों ने सीएम मान के इस फैसले की प्रशंसा की थी। इतना ही नहीं, सीएम मान लगातार पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाकों में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। साथ ही स्थानीय लोगों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद देने का भरोसा दे रहे हैं।

Exit mobile version