Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann: पंजाब सीएम महान क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा जी के शहीदी...

Bhagwant Mann: पंजाब सीएम महान क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा जी के शहीदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में हुए शामिल, टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को दीं शुभकामनाएं

Bhagwant Mann: पंजाब सीएम भगवंत मान ने रविवार को महान क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा जी के शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम ने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann, Photo Credit: Bhagwant Mann X Account

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीते दिन रविवार को सराभा गांव में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आप यानी आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और सीएम मान कम उम्र में देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा जी के शहीदी दिवस के मौके पर उनके पैतृक गांव सराभा में आयोजित प्रोग्राम में सम्मिलित हुए। इस दौरान सीएम मान ने महान क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा के प्रति श्रद्धा के फूल अर्पित किए। साथ ही उनके पैतृक घर में उनसे जुड़ी यादों को भी ताजा किया।

Bhagwant Mann ने खेल मुकाबलों में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं

दिग्गज आप लीडर भगवंत मान ने शहीद करतार सिंह सराभा के पैतृक गांव की पंचायत, स्पोर्ट्स क्लब और आसपास के गांवों द्वारा मिलकर आयोजित किए जा रहे टूर्नामेंट में भी शिरकत की। खेल मुकाबलों में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। सीएम ने बताया कि इस दौरान गांव सराभा के निवासियों ने हमारे सामने कुछ मांगें भी रखीं, जिन्हें आप सरकार प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगी।

सीएम मान ने कहा, ‘शहीदों के गांवों में विकास कार्यों के लिए हम बजट नहीं देखते, क्योंकि हमारे शहीद हमारी विरासत हैं और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘शहीद करतार सिंह सराभा जी के शहीदी दिवस वाले दिन हमने सरकारी छुट्टी का ऐलान किया, ताकि हमारी नई पीढ़ी को हमारे शहीदों के बारे में पता चल सके। हम अपने शहीदों के सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।’

गांव सराभा के विकास कार्यों के लिए 45 करोड़ 84 लाख रुपये दिए जाएंगे- सीएम भगवंत मान

पंजाब सीएम भगवंत मान ने गांव सराभा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘शहीद करतार सिंह सराभा जी के शहीदी दिवस के अवसर पर गांव सराभा के विकास कार्यों के लिए 45 करोड़ 84 लाख रुपये दिए जाएंगे। जिसके तहत गांव में पीने योग्य साफ़ पानी का प्रोजेक्ट और एयरफोर्स ट्रेनिंग अकैडमी बनाई जाएगी।’

मालूम हो कि आप सरकार बाढ़ के कठिन हालात से काफी अच्छे तरीके से निपटने में कामयाब रही है। अब मान सरकार का लक्ष्य एक बार फिर से पंजाब को अपने पैरों पर खड़ा करना है। इसी कड़ी में आप सरकार लगातार महत्वपूर्ण और अहम निर्णय ले रही है। ताकि पंजाब एक बार फिर से विकास की ओर अग्रसर हो सके।

Exit mobile version