सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: छनकटियां की खामोशी पर विचलित हुए Punjab CM, Jaswinder Bhalla...

Bhagwant Mann: छनकटियां की खामोशी पर विचलित हुए Punjab CM, Jaswinder Bhalla के निधन को लेकर AAP ने कहीं ये बात

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाबी इंडस्ट्री के मंजे हुए कलाकार जसविंदर भल्ला हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं और उनके जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर देखी जा रही है। कॉमेडी से पंजाबी इंडस्ट्री में एक अलग छवि बनाई और उनके लिए लोगों की दीवानगी साफ नजर आती थी। कॉमेडी की दुनिया के बेताज बादशाह के निधन की खबर से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी टूट गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए श्रद्धांजलि देते हुए दिखे और बताया कि Jaswinder Bhalla को हमेशा याद रखा जाएगा। आइए जानते हैं आखिर Bhagwant Mann ने क्या कहा जो चर्चा में है तो दूसरी तरफ आप पंजाब ने भी पोस्ट लिखा है।

जसविंदर भल्ला के निधन से टूटा Bhagwant Mann का दिल

पंजाब सीएम भगवंत मान ने लिखा, “Jaswinder Bhalla जी का इस दुनिया से अचानक चले जाना बेहद दुखद है। छनकटियां की झंकार के खामोश होने से मन बहुत दुखी है। वाहेगुरु उन्हें अपने श्री चरणों में शांति प्रदान करें। चाचा चतरा हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।”

Punjab CM के अलावा AAP पंजाब ने जसविंदर भल्ला को दी श्रद्धांजलि

आप पंजाब ने भी एक पोस्ट लिखा और जसविंदर भल्ला की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी प्रसिद्ध अभिनेता जसविंदर सिंह भल्ला जी के निधन पर पंजाब उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ दुख साझा करती है। छनकटा के माध्यम से पंजाबी कॉमेडी की नई उड़ान से लेकर सिनेमा में निभाए गए यादगार किरदारों तक उनकी हंसी, पंजाबी संस्कृति सच्चाई और समाज के रंगों से जुड़ी रही। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और उनके परिवारों और रिश्तेदारों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

AAP ने Jaswinder Bhalla को इस तरह किया याद

Bhagwant Mann के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जसविंदर भल्ला डेथ पर दुख व्यक्त किया है। जहां कहा गया, “पंजाबी सिनेमा के महान अभिनेता जसविंदर भल्ला जी के निधन पर आम आदमी पार्टी उनके परिवार और चाहने वालों के साथ गहरा दुख व्यक्त करती है। स्वर्गीय जसविंदर सिंह भल्ला जी का अभिनय हमेशा पंजाबी संस्कृति और समाज के रंगों से जुड़ा ररहा। रमात्मा उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें और परिवार और संबंधियों को यह अपार दुख सहने की शक्ति दे।”

Jaswinder Bhalla Death से लोगों को गहरा झटका लगा है उन्होंने 1988 में छनकटा ऑडियो कैसेट के जरिए अपनी जर्नी की शुरुआत की थी जिससे उन्हें एक पहचान मिली। वहीं 65 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories