रविवार, नवम्बर 23, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: पंजाब सीएम ने अमृतसर के संस्थापक श्री गुरु रामदास जी...

Bhagwant Mann: पंजाब सीएम ने अमृतसर के संस्थापक श्री गुरु रामदास जी की जयंती पर सभी को दी हार्दिक बधाई, बोले- ‘उनकी बाणी समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा का स्रोत’

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को सिखों के चौथे गुरु और अमृतसर के संस्थापक श्री गुरु रामदास जी की जयंती पर सभी लोगों को हार्दिक बधाई संदेश दिया। पंजाब सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर लंबा-चौड़ा ट्वीट किया। सीएम मान ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘चौथे गुरु, पवित्र नगरी अमृतसर के संस्थापक, श्री गुरु रामदास जी की जयंती पर आप सभी को हार्दिक बधाई। गुरु साहिब जी ने मानवता को अपनी बाणी का अमूल्य और विशाल भंडार प्रदान किया। उनकी बाणी समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा का स्रोत है।’

सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं सीएम Bhagwant Mann

सनद रहे कि आप यानी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के सीएम भगवंत मान पावन अवसरों पर अक्सर लोगों को शुभकामनाएं और खास संदेश देते हैं। बीते दिन पवित्र रामायण के रचनाकार महाकवि महर्षि भगवान वाल्मीकि जी की जयंती पर भी सीएम ने लोगों को बधाई देते हुए विशेष मैसेज दिया था।

उधर, पंजाब में आई बाढ़ से अब मान सरकार धीरे-धीरे उभर रही है। मान सरकार पंजाब के लोगों के लिए एक के बाद एक बड़े और अहम फैसले ले रही है। पंजाब की आप सरकार राज्य के लोगों के लिए कई तरह की महत्वपूर्ण योजनाएं ला रही है। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, उद्योगपतियों और प्रदेश की कानून व्यवस्था से संबंधित कई अहम निर्णय लिए गए हैं।

भगवंत मान सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को लेकर कर रही खास तैयारियां

गौरतलब है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को लेकर खास तैयारियों में जुटी हुई है। इस संबंध में सीएम मान ने बीते दिनों अपनी मंत्रिमंडल के साथ अहम बैठक की। इस दौरान सीएम मान ने संत समाज और धार्मिक संगठनों की प्रमुख हस्तियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया। पंजाब सीएम ने बताया, ‘बैठक में गुरु साहिब जी की याद में आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय स्मृति समारोहों की रूपरेखा और प्रबंधों पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही गुरु साहिब जी के चरणों में आगामी कार्यक्रमों की सफलता के लिए प्रार्थना भी की।’

सीएम मान ने आगे कहा, ‘हम सबके लिए यह बहुत सौभाग्य की बात है कि हमें श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को स्मृति समारोहों के रूप में मनाने का अवसर मिला है, जिसे सरकार पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ मनाएगी और कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी। साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी ने हमें सर्व-सांझीवालता का संदेश दिया। हम सबका कर्तव्य है कि इस आयोजन को मिलजुलकर सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दें। प्रमुख हस्तियों ने भी समारोहों की सफलता में अग्रणी भूमिका निभाने का विश्वास दिलाया।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories