मंगलवार, सितम्बर 30, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: पंजाब सीएम ने नवरात्रि अष्टमी पर लोगों को दी शुभकामनाएं,...

Bhagwant Mann: पंजाब सीएम ने नवरात्रि अष्टमी पर लोगों को दी शुभकामनाएं, कहा- ‘मां दुर्गा अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें’

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: नवरात्रि का त्योहार पूरे हर्षोल्लाह से मनाया जा रहा है और आज यानी 30 सितंबर को अष्टमी का त्यौहार है। आज मां महागौरी की पूजा की जाती है। इस खास मौके पर भक्तजन मंदिर में जाकर मां अंबे से आशीर्वाद मांगते है और उनकी पूजा अर्चना की जाती है। नवरात्रि के अष्टमी त्यौहार की धूम आम लोगों के साथ-साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी देखने को मिला क्योंकि उन्होंने भक्तों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक के जरिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि मां दुर्गा की कृपा सभी लोगों पर रहे। आइए देखते हैं आखिर पंजाब सीएम भगवंत मान ने क्या कहा है।

Bhagwant Mann ने नवरात्रि अष्टमी पर क्या कहा

सीएम भगवंत मान ने मां दुर्गा की एक तस्वीर को x प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए कहा, “आप सभी को दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। मां दुर्गा आप सभी के सिर पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें। आप सभी के जीवन में खुशियां लाएं।”

हर मौके पर पंजाब सीएम भगवंत मान देते हैं शुभकामनाएं

किसी भी मौके पर पंजाब सीएम भगवंत मान लोगों को शुभकामनाएं देने में पीछे नहीं रहते हैं और ऐसे में दुर्गा अष्टमी पर भी उन्होंने जनता को खास पैगाम भेजा है। इसके साथ ही सभी भक्तजनों को बधाई दी है। मां की कृपा लोगों पर बरकरार रहे और उनके जीवन में खुशियां आए इस बारे में शुभ संदेश देते हुए पंजाब सीएम नजर आए। जहां तक बात करें मां दुर्गा की अष्टमी दिन की तो इसका काफी खास महत्व माना जाता है जहां मां महागौरी की पूजा कर लोग आशीर्वाद लेते हैं।

नवरात्रि पर अष्टमी के त्योहार का क्या है खास महत्व

अष्टमी के त्योहार से नवरात्रि की शुरुआत और हर्षोल्लास से होती है क्योंकि मंदिरों में भक्तों की भीड़ मां महागौरी की पूजा के साथ नवमी पूजन और विजयदशमी का त्यौहार मनाया जाता है। अष्टमी और नवमी को कंचिका पूजन का भी खास प्रावधान माना जाता है तो वहीं इस मौके पर सीएम भगवंत मान ने लोगों को खास संदेश दिया है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories