Bhagwant Mann: पंजाब में कई दशकों बाद आई बाढ़ ने किसी को नहीं छोड़ा। इंसानों से लेकर जानवर और कई एकड़ फसलों को भी तबाह कर दिया। मगर भगवंत मान सरकार एक बार फिर से पंजाब को विकास की राह पर लाने की पूरी कोशिश कर रही है। इसके अलावा मान सरकार बाढ़ग्रस्त इलाकों में मौजूद स्कूलों पर भी खास ध्यान दे रही है। ताकि स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर कोई खतरा न हो। ऐसे में मान सरकार ने एक खास निर्देश जारी किया है।
Bhagwant Mann सरकार ने स्कूली बच्चों की सेफ्टी के लिए उठाया यह कदम
‘Punjab Kesari.in’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिला शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त स्कूलों की रिपोर्ट के आधार पर अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सभी स्कूल मंगलवार को सामान्य रूप से खोले जाएं और जिन स्कूलों की इमारतों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। उनके बच्चों को पास के गांवों में शिफ्ट किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन कमरों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है, उन्हें भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बंद रखा जाए।
गौरतलब है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 31 प्राइमरी और 13 स्कूल सीनियर सेकेंडरी हैं, जिनमें से 5 स्कूली भवन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 4 स्कूल भवन भी असुरक्षित हैं। इन स्कूलों की शिक्षा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए कक्षाओं को अन्य स्कूलों में शिफ्ट कर दिया गया है।
सीएम भगवंत मान बोले- सरकार कठिन घड़ी में लोगों के साथ
पंजाब सीएम भगवंत मान अपने सभी मंत्रियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को राहत देने के लिए लगातार नई-नई योजनाएं लागू कर रहे हैं। ताकि पंजाब की बाढ़ से प्रभावित हर शख्स को सरकारी मदद मिल सके। वहीं, सीएम मान ने अपनी एक्स यानी ट्विटर पोस्ट के जरिए बताया, ‘बाढ़ का पानी लोगों के घर ही नहीं, बल्कि उनकी जिंदगी के सपने भी बहा ले गया। हम इस कठिन घड़ी में लोगों के साथ खड़े हैं। लोगों के जन-जीवन को फिर से पटरी पर लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पंजाब फिर से उठेगा।’