Bhagwant Mann: पंजाब में आई बाढ़ ने सैंकड़ों लोगों के घरों को तबाह कर दिया। साथ ही कई एकड़ फसलें भी बाढ़ के पानी में डूब गई। कई दशकों बाद पंजाब में इतनी भयावह स्थिति पैदा हुई है। ऐसे में पंजाब की भगवंत मान सरकार बाढ़ग्रस्त इलाकों में कई तरह की योजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाब सीएम भगवंत मान ने एक नई योजना की जानकारी शेयर की है।
CM Bhagwant Mann ने शुरू की खास योजना
पंजाब के चीफ मिनिस्टर भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए पोस्ट करके अहम योजना की डिटेल साझा की। सीएम मान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘बाढ़ के कारण खेतों में जमा हुई रेत को हटाने के लिए हमने “जिसका खेत, उसकी रेत” योजना शुरू की है। इसके तहत किसान अपने खेतों से रेत निकालकर बेच सकते हैं। जिन किसानों के पास कोई साधन नहीं है, उन्हें सरकार की ओर से JCB उपलब्ध करवाई जाएगी।’
सीएम मान ने एक अन्य एक्स पोस्ट में लिखा, ‘पंजाब का खजाना हमेशा भरा रहता है, अगर सच्ची नीयत से लोगों की सेवा की जाए। हमने पंजाब में जनहितैषी काम करके लोगों को कई सुविधाएं दीं। शिक्षा क्षेत्र से लेकर युवाओं को रोजगार देने तक खजाने का मुख लोगों के लिए खुला रखा।’
भगवंत मान सरकार हर प्रभावित व्यक्ति तक मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध
आप यानी आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने एक्स पोस्ट कर जनता को अहम जानकारी दी है। आप पंजाब ने अपनी एक्स पोस्ट में बताया, ‘दीनानगर के विधायक समशेर सिंह ने बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा किया। उन्होंने क्षतिग्रस्त घरों का जायजा लिया, लोगों के दुख-दर्द सुने और प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।’
जानकारी के लिए बता दें कि भगवंत मान सरकार पंजाब की बाढ़ से प्रभावित हुए हर शख्स तक सरकारी मदद पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इस कड़ी में सीएम मान समेत पूरी पंजाब कैबिनेट पीड़ितों की सहायता में जुटी हुई है।