सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर नमन...

Bhagwant Mann: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर नमन करते दिखे Punjab CM, राष्ट्रीय खेल दिवस को लेकर कहीं ये बात

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती मनाई जाती है। ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उन्हें याद करते हुए नजर आए। हॉकी के क्षेत्र में उनका योगदान सराहनीय बताते हुए एक स्पेशल पोस्ट उन्होंने लिखा। इसके साथ ही इस खास दिन पर सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को National Sports Day की शुभकामनाएं देते हुए दिखे हैं। यह पोस्ट वाकई काफी खास है और Punjab CM Bhagwant Mann किसी भी मौके पर अपनी शुभकामनाएं देने में लोगों को पीछे नहीं रहते हैं। 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर भी उन्होंने यह पोस्ट लिखा है।

Bhagwant Mann ने National Sports Day पर कहीं ये बात

भगवंत मान ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन हॉकी के क्षेत्र में उनका योगदान सराहनीय है जो हर खिलाड़ी के दिल में हमेशा एक स्मृति बनकर रहेगा। साथ ही सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को नेशनल स्पोर्ट्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं।” National Sports Day के मौके पर देश के अलग-अलग कोने में इस खास दिन को सेलिब्रेट किया जाता है और निश्चित तौर पर हॉकी के सर्वकालिक महान खिलाड़ी के रूप में उनकी छवि हमेशा यादगार रहने वाली है।

खेल के क्षेत्र में Punjab CM का विशेष योगदान

गौरतलब है कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की स्मृति में पूरे देश में अलग-अलग खेल गतिविधियां आयोजित की जाती है। स्कूल हो या फिर कॉलेज मेजर ध्यानचंद के दिवस को मनाने में खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। जहां तक बात करें हॉकी के जादूगर की तो पद्म भूषण से सम्मानित मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर पंजाब सीएम Bhagwant Mann ने भी यह संदेश दिया है कि उनकी भूमिका हर खिलाड़ियो के दिल में हमेशा रहने वाली है। Punjab CM के इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें बधाई देते हुए दिखे हैं। यह सच है कि खेल के क्षेत्र में भी भगवंत मान काफी अग्रसर है और खिलाड़ियों के टैलेंट को बाहर निकालते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories