Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सिख इतिहास से जुड़े महान लोगों के संदेशों को जनता के साथ साझा करते रहते हैं। ऐसे में सीएम भगवंत मान ने शनिवार को सिख इतिहास में अनूठी मिसाल कायम करने वाले भाई घनैया जी को समर्पित ‘मानव सेवा संकल्पना दिवस’ पर दिल से याद किया और उन्हें कोटि-कोटि नमन किया।
Bhagwant Mann ने ट्वीटकर भाई घनैया को किया नमन
पंजाब सीएम भगवंत मान ने अपनी एक्स यानी ट्विटर पोस्ट पर लिखा, ‘सिख इतिहास में सेवा भावना की अनूठी मिसाल कायम करने वाले भाई घनैया जी को समर्पित ‘मानव सेवा संकल्पना दिवस’ पर कोटि-कोटि नमन। उनके द्वारा स्थापित आदर्श विश्व के हृदय में सदैव जीवित रहेंगे।’
मालूम हो कि सीएम मान की अगुवाई में बाढ़ से प्रभावित पंजाब एक बार फिर से संवरने की ओर अग्रसर है। सीएम मान के साथ पूरी पंजाब कैबिनेट और कई आप यानी आम आदमी पार्टी के नेता भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सहायता कर रहे हैं। वहीं, सीएम मान बाढ़ का पानी उतरने के बाद पंजाब के कई जिलों में विशेष सफाई अभियान चला रहे हैं। इससे प्रभावित इलाकों में फैली गंदगी को दूर किया जा सकेगा। साथ ही प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी भी नहीं होगी।
भगवंत मान ने आढ़ती एसोसिएशन के साथ की महत्वपूर्ण बैठक
वहीं, पंजाब सीएम भगवंत मान ने बीते दिन चंडीगढ़ में आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक की। इस दौरान सीएम मान ने उनकी परेशानी सुनी और जल्द ही पूरी मदद देने का भरोसा दिलाया।
इस संबंध में सीएम मान ने एक्स पोस्ट में लिखा, आज चंडीगढ़ निवास पर पंजाब में धान की सुचारू खरीद को लेकर आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से बैठक की। उनकी समस्याओं को सुना। आढ़तियों की मांगों को जल्द ही केंद्र सरकार के सामने रखने का भरोसा दिया। साथ ही उनसे अपील की कि वे बाढ़ के दौरान पंजाब पर आए संकट से निपटने के लिए किसानों का अधिक से अधिक साथ दें। हम आढ़तियों को किसी भी तरह की दिक्कत या परेशानी नहीं आने देंगे। हमारी सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है।