Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann: पंजाब सीएम ने पूर्व राष्ट्रपति और ‘मिसाइल मैन’ डॉ. ए.पी.जे....

Bhagwant Mann: पंजाब सीएम ने पूर्व राष्ट्रपति और ‘मिसाइल मैन’ डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर दी सादर श्रद्धांजलि, बोले- ‘उन्होंने अपने दूरदर्शी विचारों से लाखों लोगों को प्रेरित किया’

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और 'मिसाइल मैन' डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि दी। साथ ही कहा कि उन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया।

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann, Photo Credit: Bhagwant Mann X Account

Bhagwant Mann: बुधवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मशहूर वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती है। इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी ‘मिसाइल मैन’ के नाम से लोकप्रिय डॉ. अब्दुल कलाम को यादकर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘भारत के पूर्व राष्ट्रपति और ‘मिसाइल मैन’ डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि। डॉ. अब्दुल कलाम जी ने विज्ञान के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया और साथ ही अपने दूरदर्शी विचारों से लाखों लोगों को प्रेरित किया।’

Bhagwant Mann ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम को दी सादर श्रद्धांजलि

देशभर में आज इंडिया के 11वें राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम की जयंती मनाई जा रही है। आपकी जानकारी में इजाफा करने के लिए बता दें कि डॉ. अब्दुल कलाम को अपनी सरलता, नम्र स्वभाव और देश के लिए असीम प्रेम और समर्पण के लिए जाना जाता है। पूर्व राष्ट्रपति का जन्म 15 अक्तूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम के पास धनुषकोडी में हुआ था। लोकप्रिय वैज्ञानिक डॉ. अब्दुल कलाम ने विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में काफी बड़ा योगदान दिया है, आज भारत को दुनिया में इतना आगे पहुंचाने में डॉ. अब्दुल कलाम की अहम भूमिका है। यही वजह है कि पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ कई अन्य नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनके अमूल्य योगदान को याद किया।

सीएम भगवंत मान ने लोगों के साथ साझा की श्री गुरु हरकृष्ण साहिब की खास सीख

उधर, आप नेता और सीएम भगवंत मान ने बुधवार को सिखों के आठवें गुरु, श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी के गुरु गद्दी दिवस पर सभी को हार्दिक बधाई दी। साथ ही लोगों के साथ एक बड़ी सीख भी शेयर की। सीएम मान ने कहा कि गुरु साहिब जी ने अपने जीवनकाल में संगत को अंधविश्वासों से बाहर निकालकर गुरबाणी से जोड़ा। सीएम मान ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘बाला प्रीतम, आठवें गुरु, श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी के गुरु गद्दी दिवस पर सभी को हार्दिक बधाई। गुरु साहिब जी ने अपने जीवनकाल में संगत को अंधविश्वासों से बाहर निकालकर गुरबाणी से जोड़ा।’

Exit mobile version