शुक्रवार, अक्टूबर 3, 2025
होमख़ास खबरेंBhagwant Mann: पंजाब सीएम ने तरनतारन क्षेत्र के विकास का किया वादा,...

Bhagwant Mann: पंजाब सीएम ने तरनतारन क्षेत्र के विकास का किया वादा, कहा- ‘पिछली सरकारें जनता को लुटती थी’

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जनता के विकास के लिए हर संभव काम कर रही है और उन्हें किसी भी चीज की कोई परेशानी ना हो इस बात का खास ख्याल भी रख रही है। इस सबके बीच तरनतारन क्षेत्र में सड़क की स्थिति को लेकर बात करते हुए पिछली सरकार पर निशाना साधने में सीएम भगवंत मान पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार सिर्फ जनता को लूटती थी जबकि भगवंत मान सरकार जनता के बारे में सोच कर उनके मेहनत की कमाई को अपना मानती है। आइए जानते हैं क्या बोले सीएम भगवंत मान पंजाब के विकास को लेकर।

Bhagwant Mann ने पिछली सरकारों पर किया वार

आप पंजाब ने वीडियो को जारी किया जहां सीएम भगवंत मान कहते हैं कि तरनतारन क्षेत्र विकास के नए पद पर कदम रखेंगी। राज्य स्तरीय सड़क उन्नयन परियोजना के अंतर्गत 174.83 करोड़ की लागत से बनने वाली 1210 किलोमीटर सड़के इसी क्षेत्र की है। जहां पिछली सरकारी कंपनियों के साथ मिलकर टोल टैक्स के जरिए जनता को लुटती थी। वहीं हम लोगों की खून पसीने की कमाई का एक-एक रुपए बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

हरमीत सिंह संधू को किया गया आप उम्मीदवार घोषित

इसके साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यहां तरनतारन उपचुनाव में हरमीत सिंह संधू को आप उम्मीदवार घोषित करते हुए नजर आए। इस दौरान लोगों ने उनका भरपूर स्वागत किया। सीएम मान ने लोगों को आश्वासन दिया है कि संधू की जीत के साथ ही क्षेत्र की बाकी सभी मांगे भी प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जाएगी।

पंजाब की सड़को पर ध्यान देगी भगवंत मान सरकार

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री ने यह अभी कहा कि पूरे पंजाब में 19492 किलोमीटर सड़कों पर काम शुरू होने वाला है। सड़क बनाने वाले ठेकेदारों को साफ तौर पर कहा गया है कि कोई भी अधिकारी मंत्री या संत्री आपके पैसे से हिस्सा नहीं मांगेगा। सड़क बनाते समय कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। यही ठेकेदार 5 साल तक सड़क के रखरखाव की गारंटी लेगा। सड़क बनाने का पैसा ग्रामीणों की सहमति या संतुष्टि के बाद ही ठेकेदारों को दिया जाएगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories