Bhagwant Mann: यह तो आप जानते ही होंगे कि पंजाब इस टाइम पर सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है। ऐसी कठिन स्थिति में पंजाब की भगवंत मान सरकार हर दिन पंजाब को एक बार फिर से खड़ा करने का पुरजोर प्रयास कर रही है। इसी बीच सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के माध्यम से एक अहम जानकारी साझा की है। सीएम मान ने अपनी एक्स पोस्ट के जरिए बताया कि ‘हिंद दी चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत शताब्दी को लेकर कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू होने जा रही है।
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत शताब्दी को लेकर कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू होने जा रही- Bhagwant Mann
पंजाब के चीफ मिनिस्टर भगवंत मान ने एक्स पोस्ट पर लिखा, ‘हिंद दी चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत शताब्दी को लेकर कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू होने जा रही है। पूरे राज्य में गुरु साहिब जी के चरण स्पर्श प्राप्त ऐतिहासिक स्थलों पर आयोजन किए जाएंगे। आज श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहादत दिवस को मनाने के लिए राज्य स्तरीय स्मृति समारोहों का लोगो जारी किया।’
साथ ही सीएम मान ने दिल छू लेने वाली बात कही। सीएम मान ने अपनी एक्स पोस्ट में आगे लिखा, ‘कार्यक्रमों की इस श्रृंखला का मुख्य उद्देश्य लोगों को ‘हिंद दी चादर’ नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी द्वारा बताए गए धर्मनिरपेक्षता, मानवता और बलिदान की भावना जैसे उच्च आदर्शों का पालन करने के लिए प्रेरित करना होगा।’
सीएम भगवंत मान बोले- किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है सरकार
इससे पहले आप यानी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा था, ‘प्राकृतिक आपदा के कारण पंजाब इस समय कठिन दौर से गुजर रहा है। बाढ़ की वजह से 5 लाख एकड़ फसल खराब हो चुकी है और किसान ऐसी स्थिति में नहीं हैं कि वे बीज खरीद सकें। इसी कारण सरकार ने 5 लाख एकड़ खेतों के लिए गेहूं का बीज मुफ्त उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है, इस दौरान किसानों को 2 लाख क्विंटल बीज निशुल्क दिया जाएगा। हम सूबे के किसानों को दोबारा अपने पैरों पर खड़ा करने और उनके खेतों में नई जिंदगी बोने का एक छोटा सा प्रयास कर रहे हैं। इस कठिन घड़ी में हमारी सरकार किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।’
भगवंत मान सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में लिए कई अहम निर्णय
वहीं, बीते दिन सीएम भगवंत मान ने चंडीगढ़ में पंजाब कैबिनेट की बैठक बुलाई की। इस बैठक में पंजाब कैबिनेट ने कई अहम फैसले लिए। पंजाब माल और सेवा कर (संशोधन बिल) 2025 में संशोधन को मंजूरी। पंजाब अपार्टमेंट और संपत्ति विनियमन अधिनियम 1995 में संशोधन को स्वीकृति। मोहाली में NIA की विशेष अदालत के गठन को हरी झंडी। शेलर मालिकों के लिए ओटीएस योजना को मंजूरी। पंजाब व्यापार अधिकार अधिनियम में संशोधनों को मंजूरी। पंजाब ग्राम साझा भूमि (विनियमन नियम) में संशोधन के लिए सहमति दी है।