Bhagwant Mann: भारत अपना 79वां इंडिपेंडेस मना रहा है और ऐसे में देशभक्ति का खुमार देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया के जरिए नेता अभिनेता बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं और इस लिस्ट में Punjab CM मुख्यमंत्री भगवंत मान का नाम भी शुमार है जिन्होंने x पर देश भक्ति का जुनून दिखाने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए एक स्पेशल पोस्ट लिखा और जनता से अपने दिल की बात करते हुए नजर आए। हर मौके पर Bhagwant Mann पोस्ट करने में पीछे नहीं रहते हैं और ऐसे में Independence Day 2025 हर एक देश प्रेमी के लिए स्पेशल होता है। इस दौरान गांव के विकास और ड्रग को लेकर भी बात करते नजर आए।
इंडेपेंडेंस डे 2025 पर विकास पर की भगवंत मान ने बात
X प्लेटफार्म पर Bhagwant Mann ने लिखा, “79वें स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। राज्य स्तरीय समारोह के दौरान फरीदकोट से।” इस दौरान सीएम भगवंत मान ने ध्वजारोहण किया और अपनी बात करते हुए नजर आए। इस दौरान वह बताते हैं कि भारत राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में पंजाब नंबर वन पर है। इस दौरान वह कहते हैं कि गांव के विकास के लिए हर एक चीज का ध्यान रखा जाएगा चाहे वह बिजली हो या फिर सड़क। उन्होंने कहा 265 छात्रों ने जेई मेंस पेपर पास किया। 45 बच्चों ने जेई एडवांस तो 848 बच्चों ने नीट पास किया। सरकारी स्कूलों की बात करते हुए उन्होंने छात्रों की उपलब्धि गिनवाई।
ड्रग्स को लेकर Bhagwant Mann क्या बोले
पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा आठवीं, 10वीं, 12वीं के परिणाम में हर साल की तरह पहला स्थान है। हमारी बेटियों हमारी बहनों के पास जज्बा हौ। वह कहते हैं कि सरकार द्वारा बिजनेस प्रशिक्षण कुशल मांग को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है। Bhagwant Mann कहते हैं, “हमारे पंजाब में नशे के खिलाफ बहुत बड़ी बुराई है यह उसके माथे पर था। हमारे बच्चे अवसाद का शिकार होकर बुरी संगत में पड़ गए थे और लेकिन उस पर काम किया जा रहा है।” वह कहते हैं कि पंजाब के नंबर वन बनने पर ही भारत नंबर वन होगा तो ऐसे में यह मुश्किल नहीं है हमें इसपर काम करना होगा
भगवंत मान का Independence Day 2025 का भाषण फिलहाल चर्चा में है जिसमें वह पंजाब की विकास को लेकर बात करते नजर आए।