Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अक्सर किसी खास दिवस पर लोगों को बधाई देते हैं। ऐसे में बुधवार को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सीएम मान ने सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए खास संदेश भी दिया। सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए पोस्ट के माध्यम से जनता को बधाई संदेश दिया। सीएम मान ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘विश्वकर्मा जयंती की आप सभी को कोटि-कोटि शुभकामनाएं। श्रम के देवता भगवान विश्वकर्मा हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और आप सभी अपने भावी प्रयासों में सफलता प्राप्त करें।’
CM Bhagwant Mann ने अधिकारियों के साथ की अहम बैठक
वहीं, बीते दिन पंजाब के सीएम भगवंत मान ने चंडीगढ़ में एक अहम बैठक आयोजित की थी। सीएम मान ने इस खास मीटिंग की जानकारी देते हुए अपनी एक्स पोस्ट में लिखा था, ‘आज चंडीगढ़ निवास पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मनुष्यों और पशुओं में बीमारियां फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की।’
सीएम मान ने अपनी पोस्ट में आगे बताया, ‘अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित जिलों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं और इलाज के मामले में राहत देने के लिए किए जा रहे प्रयासों को और तेज किया जाए। साथ ही खेतों और गांवों के आसपास से गंदे पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए कहा। इस मुश्किल घड़ी में लोगों को राहत पहुंचाना समय की सबसे बड़ी जरूरत है, जिसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।’
भगवंत मान सरकार प्रभावित लोगों की कर रही हर संभव मदद
उधर, पंजाब सीएम भगवंत मान अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। मान सरकार के कई मंत्री और आप नेता लगातार प्रभावित इलाकों में जा रहे हैं और स्थानीय लोगों की हर संभव सहायता करने में जुटे हुए हैं। मान सरकार के कई मंत्री के साथ आप की युवा क्लब की टीम भी स्थानीय निवासियों की मदद में लगी हुई है। साथ ही बाढ़ के बाद कई इलाकों में फैली हुई गंदगी को साफ करने के लिए खास तौर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में आप के युवा क्लब के कई सदस्य भी अपना योगदान दे रहे हैं।