Bhagwant Mann: पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य को विकास की ओर लेकर जाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता दिखा रही है। सीएम मान की अगुवाई में आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार सभी विभागों पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। पंजाब की आप सरकार कई बार बता चुकी है कि वह भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। इसी कड़ी में सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पोस्ट के जरिए एक महत्वपूर्ण सूचना साझा की है। सीएम ने बताया है कि सीएम फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने प्रदेश के मानसा में बड़ी कार्रवाई की है।
Bhagwant Mann सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन
पंजाब सीएम भगवंत मान ने अपनी एक्स पोस्ट में बताया, ‘भ्रष्टाचार को लेकर हमारी नीति बिल्कुल साफ है। चाहे कोई अपना हो या कोई बेगाना। कोई भी किसी भी तरह का भ्रष्टाचार करेगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूर होगी। लोगों द्वारा टैक्स के रूप में दिए गए पैसे को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।’
पंजाब की आप सरकार के अधीन सड़कों की गुणवत्ता के लिए गठित सीएम फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने मानसा में बड़ी कार्रवाई की है। इससे एक बार फिर साबित हो गया है कि मान सरकार पंजाब में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
भगवंत मान सरकार बेहतर सड़कों से प्रदेश को दे रही विकास की नई गति
मालूम हो कि पंजाब में भगवंत मान सरकार प्रदेशभर की सड़कों को सुधारने का काम कर रही है। इसी कड़ी में बीते कई दिनों से आप की पंजाब यूनिट एक्स प्लेटफॉर्म पर पुरानी सड़कों के मुकाबले नई रोड की फोटो शेयर कर रही है। मान सरकार राज्य की जनता के लिए ईमानदारी और पूरी प्रतिबद्धता के साथ बेहतर सड़कों को तैयार कर रही है। इस संबंध में मान सरकार ने कई ग्रामीण सड़कों की पुरानी कंडीशन और नए मार्गों की फोटो भी दिखाई हैं। आप सरकार राज्य की सड़कों को सुधारकर प्रदेश को विकास की ओर लेकर जाने का काम कर रही है।
