Home ख़ास खबरें Bhagwant Mann: दिवाली से पहले पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान ने...

Bhagwant Mann: दिवाली से पहले पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान ने पकड़ी रफ्तार, पुलिस ने 2 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार; जानें पूरी खबर

Bhagwant Mann: दिवाली से पहले पंजाब की भगवंत मान सरकार के नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। लुधियाना पुलिस ने 2 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann, Photo Credit: Google

Bhagwant Mann: पंजाब में आप यानी आम आदमी पार्टी की सरकार ने बीते कुछ समय में कई ड्रग तस्करों को पकड़ा है। ऐसे में भगवंत मान सरकार के नशे के खिलाफ अभियान के तहत पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। ‘Punjab Kesari.in’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लुधियाना पुलिस ने चिट्टा बेचने वाले 2 नशा तस्कर जिला पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पहले मामले में, थाना दरेसी की पुलिस ने पपीता मार्किट के निकट हनी सिदू निवासी मोहल्ला पीरूबंदा और सलेम टाबरी को 4 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने श्मशान घाट पुली के पास राजीव कुमार उर्फ चिंटू, निवासी मोहल्ला धर्मपुरा, को 4 ग्राम चिट्टे के साथ काबू किया।

Bhagwant Mann सरकार के नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस को मिली बड़ी सफलता

रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब पुलिस के जांच अधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी चांद सिनेमा और पपीता मार्किट के निकट चिट्टा बेचने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस ने रेड कर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी से 4 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी पर पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हो चुके हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया है।

भगवंत मान सरकार नशे को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध

मालूम हो कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पुलिस को युद्ध नशों विरुद्ध’’ अभियान को सफल बनाने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। ऐसे में पंजाब पुलिस ने बताया कि अभी तक कई जगहों पर रेड की गई है। इस दौरान 56 एफआईआर दर्ज कर 72 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही, पिछले 219 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 32054 तक पहुंच गई है। मान सरकार पंजाब से नशे को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Exit mobile version